मानवीय रुचि: दिल्ली में वोटिंग से पहले 'आप' ने वीडियो जारी कर 'धांधली' का लगाया आरोप

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बड़े चुनावी घोटाले का आरोप लगाया है। पार्टी ने दावा किया है कि कुछ लोग मतदाताओं की उंगलियों पर पहले से ही स्याही लगा रहे हैं, ताकि वे चुनाव के दिन वोट न डाल सकें।
आम आदमी पार्टी ने इस आरोप को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कथित रूप से कुछ लोगों की उंगलियों पर चुनावी स्याही लगी हुई दिखाई जा रही है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "हमने पहले ही कहा था कि ये लोग ऐसा करेंगे। हमने आज चुनाव आयोग को भी इस बात की शिकायत की। उन्होंने भरोसा दिया कि ऐसा नहीं होने देंगे। मैं उम्मीद करता हूं चुनाव आयोग इसको रोकने के लिए जरूर कुछ करेगा। इनकी पार्टी के भीतर से सूत्रों ने बताया है कि इन लोगों ने पूरी दिल्ली के लिए कई किलो स्याही खरीदी है और करोड़ों रुपये पुलिस के जरिए आज रात बांटे जाएंगे। ये सब तब करना पड़ता है जब आप बुरी तरह से हार रहे हों।"
वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, "यह वीडियो देखिए। चुनाव से पहले वोटरों की उंगलियों पर स्याही लगाई जा रही है। उन्हें वोट देने से रोकने की लिए। आज हम इलेक्शन कमीशन से मिल कर आए थे। यही डर जताया था। उम्मीद करते हैं की चुनाव आयोग पूरी दिल्ली में इस पर युद्धस्तर पर कार्रवाई करेगा और लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार छिनने नहीं देगा।"
वहीं आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, "चुनाव से एक दिन पहले ही अंगुली पर निशान लगवा दिया जा रहा है, ताकि कल ये लोग वोट ही न डाल पाएं।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने गांधी नगर इलाके में चुनावी स्याही लगाए जाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कुछ लोग कथित रूप से मतदाताओं की उंगलियों पर स्याही लगा रहे हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है ताकि उन लोगों को मतदान से रोका जा सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Feb 2025 11:32 PM IST