छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 6 बच्चों की मौत के बाद कोल्ड्रिफ और नेक्सट्रॉस-डीएस पर रोक, जांच रिपोर्ट का इंतजार

छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 6 बच्चों की मौत के बाद कोल्ड्रिफ और नेक्सट्रॉस-डीएस पर रोक, जांच रिपोर्ट का इंतजार
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कथित तौर पर किडनी फेल होने से 6 बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। घटना के बाद जिन दो कफ सिरपों (कोल्ड्रिफ और नेक्सट्रॉस-डीएस) को शक के घेरे में लिया गया है, उनकी बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

भोपाल, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कथित तौर पर किडनी फेल होने से 6 बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। घटना के बाद जिन दो कफ सिरपों (कोल्ड्रिफ और नेक्सट्रॉस-डीएस) को शक के घेरे में लिया गया है, उनकी बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

भोपाल स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि जांच रिपोर्ट आने तक इन दोनों कफ सिरपों की बिक्री नहीं होगी। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि अभी तक इन दवाओं की सप्लाई सरकारी अस्पतालों में नहीं होती थी, लेकिन एहतियातन प्राइवेट मेडिकल स्टोर्स पर भी कोल्ड्रिफ और नेक्सट्रॉस-डीएस की बिक्री रोक दी गई है।

डॉ. शर्मा ने आगे बताया कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि भोपाल में इन सिरप्स की पहले से बिक्री हो रही थी या नहीं। उन्होंने कहा, "कंपनी के प्रोडक्ट की सेल पर रोक लगाई गई है। पहले यह दवा यहां कितनी मात्रा में बिकी, इसकी भी जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।"

जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, भोपाल के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर इन दोनों कफ सिरप्स की सप्लाई पहले से नहीं होती थी। इसके बावजूद सुरक्षा को देखते हुए विभाग ने शहरभर में रोक लगाने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में बीते दिनों कथित तौर पर इन कफ सिरप्स के सेवन के बाद 6 बच्चों की मौत हो गई थी। मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है और दवा कंपनियों पर सवाल उठ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल कंपनी के इन दोनों उत्पादों पर सेल रोकने का आदेश जारी कर दिया है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि दवा की क्वालिटी, बैच नंबर और निर्माण प्रक्रिया में कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई। जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक कोल्ड्रिफ और नेक्सट्रॉस-डीएस की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Oct 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story