राजस्थान बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
राजस्थान के डाबला के नीमकाथाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीम का थाना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

डाबला, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के डाबला के नीमकाथाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीम का थाना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

डाबला थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। इलाके में घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को मौके से एक जली हुई बाइक भी बरामद हुई।

घायल युवक संदीप मीणा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हम अपने दोस्तों के साथ खड़े होकर कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे, तभी गांव में दो बाइक पर सवार 6 लड़के तेज स्पीड में बाइक चलाते हुए आए। हमने उनको बाइक धीमे चलाने के लिए कहा था। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने मुझे गोली मार दी।"

घायल युवक ने आगे कहा कि कि जब मेरे दोस्तों ने मुझे बचाने के लिए उनको पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने हवा में गोली चलाकर मौके से फरार हो गए।

प्रत्यदर्शी मुकेश मीणा ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि संदीप मीणा, विजय दीप मीणा, दिनेश मीणा,अंकित मीणा सहित कुछ दोस्त वहां पर कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार होकर छह लोग आए और संदीप मीणा के सीने में गोली मारने का प्रयास किया लेकिन उसने बीच बचाव किया तो उसके हाथ में गोली लग गई जिसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।

मुकेश ने बताया कि उन्होंने दूसरी फायरिंग की तो गोली बाइक में लग गई जिससे बाइक जल गई। यह फायरिंग विक्की बन्ना की गैंग ने की है।

थाना अधिकारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि सूचना पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। शुरूआती जांच में दीपावली पर कुछ आपसी विवाद हुआ था जिसके बाद आज बाइक पर सवार होकर युवकों ने संदीप पर फायरिंग की जिसमें संदीप के हाथ में चोट लगी। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर नाकाबंदी करवाकर तलाश शुरू कर दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Oct 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story