'वृषभ' को लेकर मोहनलाल का खुलासा, 25 अक्टूबर को होगी धमाकेदार घोषणा

मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल इन दिनों बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वृषभ' को लेकर सुर्खियों में बने हैं। गुरुवार को अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग भाषाओं में पोस्टर जारी किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कुछ कहानियां सुनाने के लिए बनी हैं, तो कुछ दहाड़ने के लिए। 'वृषभ' की अनकही दास्तान के लिए तैयार रहें। 25 अक्टूबर को एक धमाकेदार घोषणा होगी।"
हालांकि बाकी जानकारी अभी उन्होंने नहीं बताई है।
फिल्म का निर्देशन और लेखन तेलुगु के जाने-माने निर्देशक नंद किशोर ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन की कमान कनेक्ट मीडिया और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने संभाली है। खास बात यह है कि 'वृषभ' को मलयालम और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है।
फिल्म को पैन-इंडिया परियोजना के लिए तैयार किया गया है। इसे हिंदी, मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़– कुल पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक के दर्शक फिल्म से जुड़ सकेंगे।
इस फिल्म से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। इससे पहले शनाया विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में नजर आई थीं। दर्शकों ने फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया था।
साउथ की फैन फॉलोइंग और मोहनलाल जैसे दिग्गज के साथ काम करना शनाया के लिए सुनहरा अवसर है। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। टीजर में शानदार वीएफएक्स के साथ मोहनलाल एक योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं।
अभिनेता ने मलयालम समेत तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में अभिनय का लोहा मनवाया है। साल 1980 में उन्होंने मंजिला विरिंजा पूक्कल से अभिनय करियर की शुरुआत की।
अभिनेता पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। वहीं, सिनेमा में उनके योगदान को लेकर उन्हें 'द कम्प्लीट एक्टर' की उपाधि दी जा चुकी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Oct 2025 5:45 PM IST