दिल्ली 6 साल के बच्चे का अपहरण कर हमला करने वाला गिरफ्तार, निजी रंजिश का मामला

दिल्ली  6 साल के बच्चे का अपहरण कर हमला करने वाला गिरफ्तार, निजी रंजिश का मामला
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के थाना सुभाष प्लेस पुलिस ने मात्र 5 दिनों में 6 वर्षीय बच्चे के अपहरण और हमले के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद समीम उर्फ बिथरा (23 वर्ष), निवासी शकूरबस्ती, पंजाबी बाग के रूप में हुई।

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के थाना सुभाष प्लेस पुलिस ने मात्र 5 दिनों में 6 वर्षीय बच्चे के अपहरण और हमले के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद समीम उर्फ बिथरा (23 वर्ष), निवासी शकूरबस्ती, पंजाबी बाग के रूप में हुई।

आरोपी ने निजी रंजिश के चलते बच्चे का अपहरण किया और उस पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने बच्चे को रेलवे लाइनों के पास झाड़ियों में घायल अवस्था में बरामद कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पूरी घटना 3 नवंबर की शाम की है, जब पीड़ित बच्चा घर के पास दुकान पर गया था और लौटा नहीं। अगले दिन सुबह 3:18 बजे परिजनों ने पीसीआर कॉल की। शिकायत पर थाना सुभाष प्लेस में एफआईआर नंबर 622/25 दर्ज की गई, जिसमें धारा 137(2) बीएनएस (अपहरण) के तहत मामला दर्ज हुआ। बाद में हमले की पुष्टि पर धारा 140(2) बीएनएस (हमले का प्रयास) भी जोड़ी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सुभाष प्लेस सुश्री सृष्टि भट्ट, आईपीएस और एसएचओ इंस्पेक्टर तेजपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम में एएसआई मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल विकास खान, कांस्टेबल श्यामवीर और कांस्टेबल मोहित शामिल थे। पुलिस ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले, स्थानीय लोगों से पूछताछ की और बच्चे की तस्वीरें सभी थानों में साझा कीं।

तलाशी के दौरान बच्चा रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में गंभीर रूप से घायल मिला। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है। तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने आरोपी समीम को शकूरबस्ती से दबोच लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि बच्चे के परिजनों से पुरानी रंजिश के चलते उसने अपहरण कर हमला किया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया, "यह संवेदनशील मामला था। टीम ने दिन-रात मेहनत कर न सिर्फ बच्चे को बचाया, बल्कि आरोपी को भी कानून के हवाले किया।" उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि सीसीटीवी, तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय सहयोग ने सफलता दिलाई।

आरोपी समीम कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रखता, लेकिन इलाके में उसकी निजी दुश्मनी की बात सामने आई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या वारदात में कोई और शामिल था या हथियार का इस्तेमाल हुआ। मामले की जांच जारी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Nov 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story