‘मरजावां’ के 6 साल पूरे, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की फिल्म की यादगार क्लिप
मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'मरजावां' के रिलीज को 6 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए पुराने दिनों को याद किया।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक सीन की क्लिप शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "फिल्म 'मरजावां' के 6 साल पूरे।"
मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रकुल प्रीत सिंह, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, फिल्म में रितेश देशमुख ने छोटे कद वाले विष्णु का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
फिल्म में एक्शन के साथ-साथ लव ट्राएंगल भी दिखाया गया था, जिसमें रकुल का किरदार सिद्धार्थ (रघु) को पसंद करती है, लेकिन सिद्धार्थ की दिलचस्पी तारा पर होती है। यह ड्रामा फिल्में दर्शकों को बांधे रखती हैं। फिल्म की कहानी रघु (सिद्धार्थ) नाम के लड़के और विष्णु (रितेश) के बीच भयंकर दुश्मनी पर केंद्रित है।
फिल्म के डायलॉग और गाने दर्शकों को काफी पसंद आए थे। वहीं, गाने आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं और फिल्म में तारा के लुक ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया था। ये फिल्म तारा के करियर की दूसरी फिल्म थी। हालांकि, फिल्म दर्शकों के बीच ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी।
सिद्धार्थ की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में दी हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'परम सुंदरी' है, जिसमें वे अभिनेत्री जान्हवी कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन पर नजर आए थे। इसके अलावा, फिल्म में संजय कपूर और मंजोत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे।
29 अगस्त को रिलीज हुई इस मूवी में एक पंजाबी लड़के और मलयाली लड़की की लव स्टोरी दिखाई गई थी। वहीं, फिल्म को लेकर दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
सिद्धार्थ ने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी। इसके बाद उन्हें 'एक विलेन', 'मरजावां', और 'जबरिया जोड़ी' जैसी फिल्मों में देखा गया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Nov 2025 8:54 PM IST












