बिहार के मुंगेर में गंगा में नाव पलटी, 6 लोग बाल-बाल बचे
पटना, 4 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुंगेर जिले में गुरुवार को गंगा में एक नाव चट्टान से टकराने के बाद पलट गई, जिससे उस पर सवार आधा दर्जन लोग पानी में गिर गए, मगर डूबने से बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नाव सीताचरण दियारा से फल और सब्जियां लेकर आ रही थी और जब वह मुंगेर शहर के घाट के पास पहुंची तो कोहरे के कारण नाविक को चट्टान नहीं दिखाा, जिस कारण यह दुर्घटना हुई।
हादसा किनारे से कुछ मीटर की दूरी पर हुआ। नाव पलटने के बाद जब लोग डूबने लगे, तब गोताखोर नदी में कूद गए और सभी छह लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे।
--आईएएनएस
एसजीके
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2024 9:52 PM IST