पंजाब ड्रग्स की लत में दंपति ने 6 माह के बेटे को 1.80 लाख रुपए में बेचा, गिरफ्तार
मानसा, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के मानसा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नशेड़ी दंपति ने अपने 6 माह के नवजात बेटे को 1.80 लाख रुपए में एक स्क्रैप डीलर को बेच दिया।
बच्चे के बेचने का पूरा मामला तब उजागर हुआ जब बच्चे की मामी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को बरामद कर लिया और बेचने वाले दंपति व खरीदार परिवार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इस घटना पर पंजाब स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (पीएससीपीसीआर) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मानसा के एसएसपी को नोटिस जारी किया है। कमीशन ने निर्देश दिए हैं कि बच्चे को तुरंत चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को सौंपा जाए और मामले की गहन जांच की जाए।
कमीशन के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने आईएएनएस को दिए बाइट में कहा, "मानसा में एक माता-पिता ने नशे की लत में अपना 6 माह का बच्चा 1.80 लाख रुपए में बेच दिया। बाद में मां को लगा कि वे उसके बिना नहीं रह सकते, तो वापस लेने की कोशिश की। यह मामला मीडिया में आया, तो हमने स्वत: संज्ञान लिया। बच्चा खरीदना-बेचना दोनों जुर्म हैं। हमने एसएसपी को पत्र लिखा है। मां राज्य स्तरीय खिलाड़ी थी, लेकिन ड्रग्स लेने लगी। पैसे की कमी से बच्चे को बेच दिया। हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर बच्चा पालने में असमर्थ हों, तो जिला मजिस्ट्रेट के पास झूले में डाल दें या सीडब्ल्यूसी में सौंप दें। सरकार पालेगी और एडॉप्शन के लिए उपलब्ध कराएगी। बच्चा बेचना अपराध है। पंजाब में ऐसी घटनाएं बहुत कम हैं, लेकिन यह हमारे लिए दुखद है।"
पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपति अकबरपुर खुदल गांव के निवासी हैं। पिता एक मजदूर है, जबकि मां राज्य स्तर की पहलवान रही, लेकिन नशे की चपेट में आ गई। आर्थिक तंगी और ड्रग्स की लत के चलते उन्होंने एक माह पहले 'गोदनामा' (एडॉप्शन डीड) के नाम पर बच्चे को बुद्लादा कस्बे के एक स्क्रैप डीलर को बेच दिया। खरीदार परिवार के पास पहले से तीन बेटियां हैं, इसलिए वे बेटे को गोद लेना चाहते थे। पैसे मिलने के बाद दंपति ने ड्रग्स खरीदे। मामी ने जब बच्चे के गायब होने की शिकायत की, तो पुलिस ने छापेमारी कर बच्चे को स्क्रैप डीलर के घर से बरामद कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Oct 2025 10:57 PM IST












