नोएडा : वेयर हाउस से चोरी करने वाले 6 गिरफ्तार, 5 फरार, 10 लाख रुपये कीमत का कॉपर वायर बरामद
नोएडा, 10 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने वेयरहाउस से आरआर केबल्स के कॉपर वायर चोरी करने वाले गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 70 बंडल कॉपर वायर बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इस गैंग के पांच और सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
नोएडा के थान एक्सप्रेस वे पुलिस ने वेयर हाउस में चोरी करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 स्विफ्ट डिजायर कार, 2 तमंचे .315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस भी मिले है। इन बदमाशों ने 9 और 10 सितंबर 2023 को सेक्टर-130 नगली वाजिदपुर स्थित वेयर हाउस से 70 बंडल तांबे का तार चुराया था। पुलिस ने वेयर हाउस मालिक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की।
पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस के जरिए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी की गिरफ्तारी सेक्टर-134 वाजिदपुर पुश्ता के पास से की गई। इनकी पहचान रामू पाल, ओवेन्द्र उर्फ योगी, सतेन्द्र कुमार, शिवम पाल, उत्तम उर्फ राज व प्रदीप हुई है। इसमें रामू पाल और उत्तम के खिलाफ आगरा और मथुरा में भी मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि ये लोग टप्पल, जयपुर, चंडीगढ़ आदि शहरों में भी तार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
--आईएएनएस
पीकेटी/एसजीके
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jan 2024 6:33 PM IST