राष्ट्रीय: तेलंगाना निजामाबाद में एसीबी का एक्शन, नगर निगम अधीक्षक के घर से 6.07 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति की पहचान, गिरफ्तार
निजामाबाद, 9 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना के निजामाबाद में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) को बड़ी सफलता मिली है। यहां पर नगर निगम अधीक्षक के घर से 6.07 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति की पहचान हुई है।
निजामाबाद नगर निगम राजस्व विभाग के अधीक्षक नरेंद्र के पास अवैध संपत्ति होने की सूचना पर निजामाबाद रेंज के एसीबी अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह उनके घर की तलाशी ली। छापेमारी के दौरान एसीबी ने 6.07 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति की पहचान की है। एसीबी की छापेमारी में नोटों के बंडल मिले।
घर के साथ ही नगर निगम कार्यालय, कोटा गली और निर्मल में रिश्तेदारों के घरों पर एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान नरेंद्र के विनायकनार स्थित अशोका टावर स्थित घर से 2.93 करोड़ रुपये नकद मिले।
साथ ही उनकी पत्नी के बैंक खाते में 1.10 करोड़ रुपये नकद होने का भी पता चला। उनके पास से आधा किलो से अधिक सोने के आभूषण जब्त किए गए।
एसीबी टीम ने आधिकारिक तौर पर बताया कि 1.98 करोड़ रुपये की 17 अचल संपत्तियों की पहचान की गई है। बाद में एसीबी ने नरेंद्र को हिरासत में ले लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2024 9:33 PM IST