प्लॉट को फर्जी दस्तावेज बनाकर 6.12 करोड़ में बेचा, तीन गिरफ्तार, 1.36 करोड़ फ्रीज
नोएडा, 13 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक प्लॉट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे एक कंपनी को 6.12 करोड़ में बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने 1.36 करोड रुपए फ्रीज भी करवाए हैं।
इन्हें कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने हाल ही में सेक्टर-40 में डी-155 के मालिक के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और एक कंपनी के नाम बैनामा कर उसे बेच दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इनकी पहचान शोएब, संदीप गोयल और शमशेर सिंह के रूप में हुई है।
थाना सेक्टर-39 पुलिस ने आरोपियों को सेक्टर-49 चौराहा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि तीनों की नजर सेक्टर-40 के डी-155 प्लॉट पर थी। तीनों ने जानकारी हासिल की इसके बाद पीड़ित के पिता के नाम से फर्जी आधार कार्ड व अन्य जमीनी कागजात तैयार किए।
आरोपी शमशेर ने वाई जानकी रमैया बनकर उपरोक्त प्लॉट को इमेन्स पावर प्रालि. को 6 करोड़ 12 लाख रुपए लेकर फर्जी बैनामा करके बेच दिया। तीनों के साथी राजकुमार चौहान उर्फ प्रधान ने अपने बेटे शोएब के साइबर कैफे में फर्जी कागजात तैयार किया था। राजकुमार चौहान उर्फ प्रधान पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Jan 2024 8:46 PM IST