राजनीति: 'आंख सेंकने' वाले बयान पर अशोक चौधरी का लालू यादव पर तंज, 'सात बेटियों का पिता ऐसा कैसे कह सकता है?'

आंख सेंकने वाले बयान पर अशोक चौधरी का लालू यादव पर तंज, सात बेटियों का पिता ऐसा कैसे कह सकता है?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'महिला संवाद यात्रा' के बारे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के "आंख सेंकने" वाले बयान पर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। बिहार सरकार के मंत्री एवं जनता दल (यूनाइटेड) के नेता अशोक चौधरी ने मंगलवार को उन पर निशाना साधा।

पटना, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'महिला संवाद यात्रा' के बारे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के "आंख सेंकने" वाले बयान पर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। बिहार सरकार के मंत्री एवं जनता दल (यूनाइटेड) के नेता अशोक चौधरी ने मंगलवार को उन पर निशाना साधा।

अशोक चौधरी ने कहा, "ऐसे बयान से राजद की मानसिकता का पता चलता है। सात बेटियों का पिता और बिहार को महिला मुख्यमंत्री देने वाला व्यक्ति ऐसे बयान कैसे दे सकता है। यह दिखाता है कि नीतीश कुमार के प्रति उनके मन में कितनी ईर्ष्या और द्वेष की भावना है और आधी आबादी को लेकर उनकी क्या सोच है।"

राजद नेता ने लालू यादव के इस बयान पर कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'इंडिया' ब्लॉक का नेतृत्व करने करना चाहिए, अशोक चौधरी ने कहा, "वह कभी भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रति समर्पित नहीं रहे हैं। वह हमेशा बिहार में उसका एक टूल की तरह उपयोग करना चाहते हैं। वह कांग्रेस को लेकर ईमानदार नहीं हैं।"

उन्होंने कहा, "हमने बार-बार कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से कहा था कि लालू कांग्रेस के साथ ईमानदार नहीं हैं। साल 2015 में जब हम गठबंधन में चुनाव लड़ रहे थे, तो नीतीश कुमार जैसे नेता ने कांग्रेस को 41 सीटें दिलाई थीं। लालू 16 सीटें देने की बात करते थे। कांग्रेस को लेकर वह ऐसे भाव रखते थे।"

पटना में मंगलवार को लालू प्रसाद यादव से जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा, " 'इंडिया' ब्लॉक का नेतृत्व ममता बनर्जी को दे देना चाहिए। हम सहमत हैं।"

कांग्रेस की आपत्ति से जुड़े सवाल पर राजद प्रमुख ने कहा, "कांग्रेस के आपत्ति जताने से कुछ नहीं होगा। ममता बनर्जी को दे देना चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Dec 2024 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story