नोएडा बंद पड़ी कंपनी से लाखों का व्हाइट कॉपर चोरी, 7 आरोपी गिरफ्तार

नोएडा बंद पड़ी कंपनी से लाखों का व्हाइट कॉपर चोरी, 7 आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने मोजर बेयर कंपनी से व्हाइट कॉपर का कीमती सामान चोरी करने वाले सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने मोजर बेयर कंपनी से व्हाइट कॉपर का कीमती सामान चोरी करने वाले सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 589 किलोग्राम व्हाइट कॉपर बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही चोरी में इस्तेमाल महिन्द्रा पिकअप बुलेरो और इनोवा कार भी जब्त कर ली गई हैं। थाना सूरजपुर पुलिस ने स्थानीय खुफिया जानकारी (लोकल इंटेलिजेंस) और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपियों को आशियाना आर्चिड्स के गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में गणेश पटेल, इनामुल्लाह, बबलू, रहमत अली, शरातुल्ला, सलामुल्ला और योगेश शामिल हैं। ये सभी विभिन्न राज्यों जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं तथा वर्तमान में मुम्बई व गाजियाबाद आदि स्थानों पर रह रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने मोजर बेयर कंपनी, जो काफी समय से बंद पड़ी हुई थी, की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और वहां से व्हाइट कॉपर के बड़े-बड़े टुकड़े चोरी कर लिए। चोरी किया गया सामान पिकअप गाड़ी में लादकर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपी अपनी दूसरी कार इनोवा से वहीं पहुंचे थे, ताकि जरूरत पड़ने पर भाग सकें। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह ने पहले भी इसी तरह की वारदातें की हैं और चोरी के माल को किन-किन लोगों को बेचा जाता था। पुलिस के मुताबिक जल्द ही पूरे गिरोह के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Oct 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story