गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, बटुक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बारे में बताया

गोरखपुर, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में परंपरा के अनुरूप कन्या पूजन कर मातृ शक्ति के प्रति अपनी गहन श्रद्धा प्रकट की।
गोरक्षपीठ की परंपरा का पालन करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं के पांव पखारे, उनका पूजन किया, चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी और श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर दक्षिणा व उपहार अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने बटुक पूजन भी संपन्न किया।
बटुक और कन्याओं ने अपने अनुभव को आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान साझा किया।
बटुक चिराग प्रताप ने आईएएनएस को बताया कि मैं सीएम योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद लेने आया था। उनसे मुलाकात और आशीर्वाद लेने के बाद बहुत अच्छा लगा। जब मेरी उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा, "तुम्हारा नाम क्या है?" मैंने अपना नाम बताया, उसके बाद महाराज जी ने पूछा कि क्या खाए हो।
वहीं, कन्या पूजन में आई कनिष्का अग्रवाल ने बताया कि मैं जब तीन साल की थी तब से यहां आती हूं। हर साल कुछ नया होता है, अलग तरह का अनुभव मिलता है। जब मैं छोटी थी तब सीएम योगी ने पैर धुलाए थे और कन्या के रूप में पूजन किया था। जब उनसे बातचीत होती है तो वह नई-नई चीजें बताते हैं। पूजन के दौरान बॉक्स और बॉटल देते हैं। सीएम योगी कन्या पूजन में खाना और पैसा भी देते हैं।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ''शारदीय नवरात्रि की महानवमी तिथि के पुनीत अवसर पर आज गोरखपुर में शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया। अखिल सृष्टि की आराध्या जगज्जननी मां दुर्गा की असीम कृपा से प्रदेश वासियों का जीवन सुख, समृद्धि, आरोग्यता और शांति से आलोकित हो, यही प्रार्थना है।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Oct 2025 8:59 PM IST