अंक ज्योतिष कैसे होते हैं मूलांक 7 के लोग? जानिए व्यक्तित्व और स्वभाव

अंक ज्योतिष कैसे होते हैं मूलांक 7 के लोग? जानिए व्यक्तित्व और स्वभाव
अंक ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 7 होता है। इस अंक का स्वामी ग्रह केतु माना जाता है। मूलांक 7 वाले लोग स्वभाव से काफी अलग और अनोखी सोच वाले होते हैं।

नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। अंक ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 7 होता है। इस अंक का स्वामी ग्रह केतु माना जाता है। मूलांक 7 वाले लोग स्वभाव से काफी अलग और अनोखी सोच वाले होते हैं।

इनमें मौलिकता, स्वतंत्र विचार और असाधारण व्यक्तित्व साफ दिखाई देता है। ये लोग शांत चित्त नहीं रह पाते। हमेशा कुछ न कुछ सोचते, सीखते और नए बदलाव की तलाश में रहते हैं। इनका व्यक्तित्व रचनात्मक और कल्पनाशील होता है। ये लोग अपनी बात निडर होकर कह देते हैं और इनमें आत्मविश्वास भरपूर होता है, लेकिन कभी-कभी छोटी-सी बात पर भी चिड़चिड़े हो जाते हैं और बेकार की चिंता कर बैठते हैं।

शिक्षा के मामले में मूलांक 7 वालों की रुचि कला और रहस्यमय विषयों में ज्यादा होती है। शुरुआती शिक्षा कभी-कभी बहुत अच्छी नहीं होती, लेकिन समय के साथ ये सुधार करते हुए आगे बढ़ते हैं। कुछ परीक्षाओं में असफलता मिलने से ये निराश नहीं होते बल्कि उससे सीखते हैं। अक्सर ये धार्मिक, दार्शनिक या आध्यात्मिक ग्रंथों में अधिक रुचि रखते हैं।

आर्थिक स्थिति की बात करें तो ये लोग अपनी मेहनत के दम पर पैसा तो कमाते हैं, लेकिन उसे बचा नहीं पाते। इनके खर्च बहुत नियंत्रित होते हैं, लेकिन दान-पुण्य में ये काफी उदार होते हैं। इसी वजह से इनकी आर्थिक स्थिति सामान्य ही रहती है।

ये लोग अपने भाई-बहनों के साथ अच्छे रिश्ते रखते हैं और जीवनभर लेन-देन व सहयोग बना रहता है। इनकी दोस्ती आमतौर पर बुद्धिमान और विचारशील लोगों से होती है, लेकिन ये संबंध बहुत लंबे समय तक टिकें, यह जरूरी नहीं। प्रेम संबंधों में भी ये थोड़े गंभीर स्वभाव के होते हैं, इसलिए रिश्ते कभी-कभी टिक नहीं पाते। लेकिन शादी के बाद इनका वैवाहिक जीवन सामान्यतः सुखी रहता है।

करियर में मूलांक 7 वाले लेखक, कवि, दार्शनिक, अध्यापक, डॉक्टर, जज, ज्योतिषी या सरकारी अधिकारी के रूप में अच्छा नाम कमा सकते हैं।

स्वास्थ्य के मामले में इन्हें मानसिक तनाव, पाचन संबंधी समस्या, रक्तचाप में उतार-चढ़ाव, त्वचा रोग और आंखों की कमजोरी जैसी दिक्कतें रहने की संभावना होती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Nov 2025 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story