बॉलीवुड: किशोर कुमार के नाम शान का कॉन्सर्ट 70 से ज्यादा गाने और होंगी मजेदार प्रतियोगिताएं

किशोर कुमार के नाम शान का कॉन्सर्ट  70 से ज्यादा गाने और होंगी मजेदार प्रतियोगिताएं
मशहूर गायक शान अपनी मधुर आवाज के लिए जाने जाते हैं। अब वह एक ऐसा खास कॉन्सर्ट लेकर आ रहे हैं जो महान गायक किशोर कुमार को समर्पित होगा। किशोर कुमार के गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं, और शान खुद उनके बड़े प्रशंसक हैं। इस कॉन्सर्ट में वह न केवल उनके गाने गाएंगे, बल्कि उनके संगीत को एक नए रूप में पेश करेंगे। इस बारे में शान ने आईएएनएस से कुछ अहम बातें साझा कीं।

मुंबई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। मशहूर गायक शान अपनी मधुर आवाज के लिए जाने जाते हैं। अब वह एक ऐसा खास कॉन्सर्ट लेकर आ रहे हैं जो महान गायक किशोर कुमार को समर्पित होगा। किशोर कुमार के गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं, और शान खुद उनके बड़े प्रशंसक हैं। इस कॉन्सर्ट में वह न केवल उनके गाने गाएंगे, बल्कि उनके संगीत को एक नए रूप में पेश करेंगे। इस बारे में शान ने आईएएनएस से कुछ अहम बातें साझा कीं।

आईएएनएस से बात करते हुए शान ने कहा, ''इस शो के लिए 70 से ज्यादा गाने रखे गए हैं। कुछ गानों में केवल कोरस होंगे। कुछ गाने एक-दूसरे के साथ मिक्स किए गए हैं। मुझे पूरा यकीन है कि कॉन्सर्ट में आए लोग किशोर दा के फैन जरूर होंगे। इसलिए मैंने कुछ इंटरैक्टिव चीजें भी रखी हैं। हम एक प्रतियोगिता रखेंगे, जिसमें मैं किशोर कुमार की कोई धुन गुनगुनाऊंगा और श्रोताओं को वह गाना पहचानना होगा। दर्शकों के लिए यकीनन यह एक भावनात्मक सफर होगा।''

उन्होंने आगे कहा, ''कॉन्सर्ट के आखिर के तीस मिनट 'धमाल' का हिस्सा होंगे, जिसमें किशोर कुमार के मस्ती भरे, नाचने वाले गाने होंगे। 'मेरे महबूब' और 'झुमरू' जैसे गानों में उनकी खास योडलिंग शैली भी शामिल होगी, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी।''

यह खास कार्यक्रम 'फॉरएवर किशोर शान से' 19 सितंबर को मुंबई के एनएमएसीसी में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को नामरता गुप्ता खान और रब्बानी मुस्तफा खान पेश कर रहे हैं, जो शान के गुरु उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के परिवार से हैं।

बता दें कि किशोर कुमार का जन्म मध्य प्रदेश के खंडवा में 4 अगस्त 1929 को हुआ था और निधन 13 अक्टूबर 1987 को हुआ। किशोर कुमार ने हिंदी सिने जगत को कई लोकप्रिय गीत दिए हैं, जिनमें 'दिल क्या करें जब किसी से किसी को प्यार हो जाए', 'पल पल दिल के पास', 'ये शाम मस्तानी मदहोश किए जाए', 'चिंगारी कोई भड़के', 'तेरे जैसा यार कहां', 'परदेसिया', 'चला जाता हूं', 'जिंदगी की यही रीत है', और 'मेरे सपनों की रानी' जैसे गाने शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story