फतेहपुर के पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, 70 दुकानें जलने से करोड़ों का हुआ नुकसान

फतेहपुर, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के एमजी कॉलेज ग्राउंड में स्थित पटाखा मंडी में रविवार दोपहर भयानक आग लग गई। हादसा लगभग 12:45 बजे हुआ। आग इतनी तेजी से फैल गई कि करीब 70 दुकानें पूरी तरह जल गईं। इसके अलावा, पटाखा लेने आए लोगों की 50 से ज्यादा बाइकें भी आग की चपेट में आ गईं। इस घटना में लगभग 3 करोड़ रुपए के पटाखे भी जल गए।
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर को इस मंडी में बड़ी संख्या में लोग पटाखे खरीदने पहुंचे हुए थे। इसी दौरान किसी दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते बेकाबू रूप ले लिया। एक के बाद एक दुकानों में आग फैलती गई और पास रखे पटाखों के कारण लगातार विस्फोट होने लगे।
दुकानदारों ने बताया कि दुकान नंबर 2 से आग शुरू हुई और डेढ़ घंटे के भीतर लगभग 400 धमाके हुए। दोपहर 2 बजे तक धमाके जारी रहे। आग और विस्फोटों के कारण मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे के दौरान कुछ लोग झुलस गए, जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास दो किलोमीटर तक धुआं देखा गया। पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने बालू, बाल्टी और सिलेंडरों से आग को नियंत्रित करने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले एक दुकान में लगी और फिर तेजी से पूरी मंडी में फैल गई। मात्र 15-20 मिनट में पूरी मंडी आग की चपेट में आ गई। इस दौरान दुकानें जल गईं और कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। फायर ब्रिगेड की मदद से आग को काफी हद तक काबू में किया गया।
दुकानदारों ने बताया कि आग लगने के कारणों में शॉर्ट सर्किट मुख्य वजह है। पटाखे मौजूद होने के कारण आग और विस्फोट तेजी से बढ़े। घटना के बाद इलाके में भारी सुरक्षा और प्रशासनिक बंदोबस्त किया गया। घटना के कारण लोगों में डर और चिंता का माहौल है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Oct 2025 8:47 PM IST