खेल: पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए चीनी प्रतिनिधिमंडल में 716 सदस्य
बीजिंग, 13 जुलाई (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए चीनी प्रतिनिधिमंडल की स्थापना का समारोह 13 जुलाई को सुबह पेइचिंग में आयोजित हुआ।
बताया गया है कि चीनी प्रतिनिधिमंडलों के कुल 716 सदस्य हैं। उनमें 405 खिलाड़ी हैं, जिनमें पुरुष और महिला खिलाड़ियों की संख्या क्रमशः 136 और 269 है। खिलाड़ियों की औसत आयु 25 वर्ष है। उनमें सबसे ज्यादा उम्र वाली खिलाड़ी 37 साल की है, जबकि सबसे छोटी उम्र वाली खिलाड़ी 11 साल की है।
बता दें कि खिलाड़ियों में 42 ओलंपिक चैंपियन शामिल हैं। इस दल में 177 खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लिया और 182 खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलों में भाग लिया था। वहीं, 223 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग लेंगे।
चीनी खिलाड़ियों में 26 अल्पसंख्यक जातीय खिलाड़ी हैं, जो मंगोल, ह्वी, तिब्बती, उइगर, म्याओ, च्वांग, कोरियाई, मान, तोंग, पाई, थुच्या और कजाख जाति के हैं।
उधर, चीनी प्रतिनिधियों के कर्मचारियों में 42 विदेशी हैं, जो सर्बिया, स्पेन और इटली समेत 17 देशों और क्षेत्रों से आते हैं। विदेशी कोचों की संख्या 34 है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2024 6:41 PM IST