आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: नोएडा 72 घंटे से सुलग रही आग, 60 लाख लीटर पानी खर्च, एक दिन और लगेगा काबू पाने में

नोएडा  72 घंटे से सुलग रही आग, 60 लाख लीटर पानी खर्च, एक दिन और लगेगा काबू पाने में
नोएडा के सेक्टर 32 में डंपिंग ग्राउंड में लगी आग 72 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी धधक रही है। फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां करीब सैकड़ों चक्कर लगाकर अब तक 60 लाख लीटर पानी का छिड़काव कर चुकी हैं। लेकिन अभी भी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है।

नोएडा, 28 मार्च (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर 32 में डंपिंग ग्राउंड में लगी आग 72 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी धधक रही है। फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां करीब सैकड़ों चक्कर लगाकर अब तक 60 लाख लीटर पानी का छिड़काव कर चुकी हैं। लेकिन अभी भी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है।

आग के कारण निकलने वाले धुएं से आसपास के इलाके गैस चैंबर बन गये हैं। फायर ब्रिगेड के 150 से ज्यादा कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। नोएडा प्राधिकरण जेसीबी मशीन मंगाकर आसपास मिट्टी को खोद कर गड्ढा कर रहा है ताकि अंदर तक लगी आग को फैलने से रोका जा सके। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कई टैंकर भी मौके पर भेजे गए हैं।

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि यह इलाका दो किलोमीटर लंबा और डेढ़ किलोमीटर चौड़ा है। इस जगह पर हॉर्टिकल्चर के कूड़े को डंप किया जाता है। तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया की आसपास के सेक्टर में रहने वाले लोगों को भी इसके धुएं से परेशानी हो रही है। इसलिए कोशिश की जा रही कि जल्द से जल्द इस पर काबू पाया जाए।

पिछली बार इसी समय जब यहां पर आग लगी थी तो तकरीबन पांच दिन का समय लगा था। सीएफओ ने बताया कि लगभग 85 से 90 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है। बचे 10 प्रतिशत पर अगले 10-12 घंटे में पूरी तरह काबू पाने की उम्मीद है।

सीएफओ पहले ही दावा कर चुके हैं कि यह आग असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है। उन्होंने बताया है कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने ही यह आग लगाई गई है। इस आग के बुझाने के बाद उनकी पहचान का काम किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 March 2024 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story