राष्ट्रीय: बिहार के 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर प्रक्रिया में हिस्सा लेकर जताया पूरा भरोसा

पटना, 25 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में राज्य के 7.23 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया और एसआईआर पर भरोसा जताया। एसआईआर में अब तक बिहार के 99.86 प्रतिशत मतदाता कवर किए जा चुके हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, एसआईआर में 7.23 करोड़ मतदाताओं के फॉर्म प्राप्त और डिजिटाइज्ड हो चुके हैं। इन सभी मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल होंगे। बाकी मतदाताओं के फॉर्म भी बीएलओ की रिपोर्ट के साथ डिजिटाइज्ड होने का काम 1 अगस्त तक पूरा हो जाएगा।
फॉर्म न भरने वालों, मृतकों व स्थायी रूप से प्रवास कर चुके लोगों की लिस्ट भी सभी 12 राजनीतिक दलों से 20 जुलाई को साझा की जा चुकी है, ताकि किसी भी त्रुटि को 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची में सुधारा जा सके। राजनीतिक दलों में बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट), इंडियन नेशनल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन), राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास), नेशनल पीपुल्स पार्टी और आम आदमी पार्टी शामिल हैं।
एसआईआर में 24 जून से लेकर अब तक करीब 22 लाख मृतक मिले। करीब 7 लाख मतदाताओं के वोट एक से ज्यादा जगह पाए गए हैं। करीब 35 लाख मतदाता या तो स्थायी रूप से प्रवास कर चुके या उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। करीब 1.2 लाख मतदाताओं के गणना फॉर्म अभी वापस नहीं मिले हैं।
बिहार एसआईआर के प्रथम चरण को अभी तक सफल बनाने का श्रेय बीएलओ और वॉलंटियर्स, सभी 12 राजनीतिक दलों, उनके 38 जिलों के प्रेसिडेंट्स, और उनके द्वारा नामित किए गए 1.60 लाख बीएलए को जाता है।
एसआईआर ऑर्डर के अनुरूप, 1 अगस्त से 1 सितंबर तक कोई भी निर्वाचक या राजनीतिक दल, किसी योग्य मतदाता का नाम छूटने पर या अयोग्य मतदाता का नाम शामिल होने पर ईआरओ को फॉर्म भरकर दावे और आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2025 6:31 PM IST