राष्ट्रीय: गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस का बड़ा अभियान, 7361 ई-चालान जारी
नोएडा, 21 फरवरी (आईएएनएस)। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर और पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई और मैनुअल तथा आईसीटीएमएस कैमरों द्वारा कुल 7,361 ई-चालान जारी किए गए। इस अभियान में 20 वाहनों को सीज भी किया गया।
इसके अलावा, विशेष अभियान के तहत बिना हेलमेट, नो-पार्किंग, मोबाइल फोन का उपयोग और लाइन चेंज जैसे उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट के 3,612, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए 41, नो-पार्किंग पर 511 और लाइन चेंज करने वाले 296 वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना था। पुलिस ने इस अभियान को लेकर सभी नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
गौरतलब है कि यातायात पुलिस ने लेन ड्राइविंग से संबंधित अभियान भी चला रखा है। इसमें अगर आप लेन को एक्सप्रेसवे पर बदलते हैं तो फिर आप पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिसके तहत अब तक सैकड़ों वाहनों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा चुकी है।
इसके साथ-साथ यातायात विभाग लगातार अलग-अलग अभियान चलाकर नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों, सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों और नशे में गाड़ी चलाने को लेकर अभियान चलाकर चालान करती है। इसके अलावा नोएडा के ट्रैफिक कंट्रोल रूम से भी गाड़ियों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाती है और यातायात उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान किया जाता है।
यातायात पुलिस ने कई जगहों पर यातायात कर्मियों को नियुक्त कर उन्हें चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Feb 2025 8:53 PM IST