अंतरराष्ट्रीय: चीनी नौसेना की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम
बीजिंग, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी नौसेना ने शनिवार को स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सिलसिलेवार कार्यक्रम और पश्चिमी प्रशांत नौसेना फोरम के 19वें वार्षिक सम्मलेन की योजना का परिचय दिया।
चीनी नौसेना के नए प्रवक्ता लंग क्वोवेई ने न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि 24 अप्रैल तक नौसेना की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सिलसिलेवार कार्यक्रम आयोजित होंगे। 23 अप्रैल की सुबह शानतोंग के छिंगताओ शहर स्थित नौसेना संग्रहालय में नौसैनिक नायकों को श्रद्धांजलि देने का समारोह आयोजित होगा। फिर दोपहर बाद ध्वजारोहण समारोह का आयोजन होगा।
24 अप्रैल तक छिंगताओ, ताल्येन, येनथाई, शांगहाई, श्यामन, क्वांगचो, चनच्यांग, हाईखो और सान्या आदि क्षेत्रों में नौसेना के सैन्य शिविर खोले जाएंगे। आम नागरिक छह सैन्य जहाज़ों पर चढ सकेंगे। 22 अप्रैल को छिंगताओ स्थित वूसी चौक पर सभी लोगों के लिए नौसेना का सैन्य संगीत प्रदर्शन आयोजित होगा।
30 अप्रैल तक नौसेना के जन्मस्थान च्यांगसू प्रांत के थाईचो में कला प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है। 21 से 23 अप्रैल तक छिंगताओ समेत चीन के सौ से अधिक नौसेना केंद्रों पर लाइट शो का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, पश्चिमी प्रशांत नौसेना फोरम का 19वां वार्षिक सम्मलेन 21 से 24 अप्रैल तक छिंगताओ में आयोजित होगा।
दस साल बाद चीनी नौसेना फिर एक बार इस मंच के वार्षिक सम्मेलन आयोजित करेगी। 29 देशों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडलों के 180 से ज्यादा प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बताया जाता है कि चीन पश्चिमी प्रशांत नौसेना फोरम का संस्थापक सदस्य देश है। चीन हमेशा सहिष्णुता, समानता और सहयोग के सिद्धांतों से मंच के मामलों में भाग लेता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 April 2024 5:46 PM IST