राष्ट्रीय: लखपति दीदी ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी, कहा- उनकी वजह से बदली जिंदगी

लखपति दीदी ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी, कहा- उनकी वजह से बदली जिंदगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ओडिशा के मलकानगिरि जिले की 'लखपति दीदी' कल्पना राउल ने उन्हें बधाई दी। लखपति दीदी कल्पना ने जगन्नाथ भगवान से पीएम मोदी के लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।

मलकानगिरि/चंदौली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ओडिशा के मलकानगिरि जिले की 'लखपति दीदी' कल्पना राउल ने उन्हें बधाई दी। लखपति दीदी कल्पना ने जगन्नाथ भगवान से पीएम मोदी के लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।

कल्पना राउल ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। लखपति दीदी कल्पना राउल ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि मुझे ओडिशा सरकार की सुभद्रा योजना का लाभ मिला है, जिससे मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आया है। मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करती हूं। साथ ही उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना करती हूं।

उन्होंने कहा, "हम मिशन शक्ति कैफे चला रहे हैं, जहां कई लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। सभी को हमारे कैफे का खाना भी पसंद आता है। इसकी वजह से हमारी पहचान बनी है और इसके कारण मैं अपने घर में भी आर्थिक रूप से योगदान दे पाती हूं।"

'लखपति दीदी' मंजू ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की योजना से जिंदगी में आए बदलाव के लिए भी उनका आभार जताया। उन्होंने कहा, "मैं मलकानगिरि में एक छोटी यूनिट चलाती हूं। मुद्रा लोन की मदद से मैं आत्मनिर्भर बन गई हूं और कई दूसरी महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने में मदद की है। पहले हमारी कोई पहचान नहीं थी, लेकिन प्रधानमंत्री के मुद्रा लोन की वजह से अब हमारी एक पहचान बन गई है और हम कुछ अच्छा काम कर पा रही हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और भगवान जगन्नाथ और मां भैरवी से उनके दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करते हैं।"

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में रहने वाली 'लखपति दीदी' विमला देवी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने कहा, "यह योजना हमारी जिंदगी में नया प्रकाश लाई है। हम अब आत्मनिर्भर हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण बेहतर तरीके से कर पा रहे हैं। लखपति दीदी ने हमारी जिंदगी में बदलाव लाया है और हम आर्थिक रूप से मजबूत हुए हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी को आभार जताती हूं, जिनकी वजह से हमारी जिंदगी बदल गई है। मैं कामना करती हूं कि काशी विश्वनाथ की कृपा उन पर बनी रहे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 9:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story