साउथर्न सिनेमा: रजनीकांत से लेकर मोहनलाल तक, इन साउथ सुपरस्टार्स ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

रजनीकांत से लेकर मोहनलाल तक, इन साउथ सुपरस्टार्स ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश से बधाइयों का सिलसिला जारी है। जहां एक ओर आम जनता से लेकर राजनीतिक हस्तियां अपने-अपने तरीके से शुभकामनाएं दे रही हैं, वहीं देश की फिल्म इंडस्ट्री भी पीएम मोदी के इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रही है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान जताते हुए उन्हें दिल से शुभकामनाएं दी हैं।

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश से बधाइयों का सिलसिला जारी है। जहां एक ओर आम जनता से लेकर राजनीतिक हस्तियां अपने-अपने तरीके से शुभकामनाएं दे रही हैं, वहीं देश की फिल्म इंडस्ट्री भी पीएम मोदी के इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रही है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान जताते हुए उन्हें दिल से शुभकामनाएं दी हैं।

तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता विजय देवरकोंडा ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा, ''हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप हमेशा ऊर्जा से भरे रहते हैं। आप स्वस्थ रहें और आने वाले कई वर्षों तक यूं ही ऊर्जा से भरपूर रहें।''

दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार कोनिडेला चिरंजीवी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आपको अच्छा स्वास्थ्य, शक्ति और शांति प्राप्त हो ताकि आप भारत को प्रगति और गौरव की नई ऊंचाइयों तक ले जाते रहें।"

दक्षिण के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रजनीकांत ने भी अपने शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री के प्रति गहरा सम्मान जाहिर किया। उन्होंने लिखा, ''सबसे सम्माननीय, माननीय और मेरे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शांति और भारत का नेतृत्व करने के लिए अटूट शक्ति की कामना करता हूं।''

राम चरण ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट में लिखा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, शक्ति और राष्ट्र सेवा में निरंतर सफलता प्रदान करें।"

इनके अलावा, मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने लिखा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली और हमारे देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर शक्ति प्रदान करें।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 10:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story