राजनीति: 'नया भारत आंख मिलाकर बात करता है', पीएम मोदी के नेतृत्व की नसीरुद्दीन चिश्ती ने की सराहना

अजमेर, 17 सितंबर (आईएएनएस)। अजमेर शरीफ दरगाह प्रमुख के उत्तराधिकारी और ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने पीएम मोदी के स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना की।
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "आज देश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं। मैं इस विशेष दिन पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। मैं उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना करता हूं।"
उन्होंने कहा, "पूरा देश प्रधानमंत्री का जन्मदिन 'सेवा पखवाड़ा' के रूप में मना रहा है। इस दिन उनके लिए दुआएं की जाती हैं और सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं, जो पीएम मोदी के प्रति सेवा भाव को दर्शाता है। प्रधानमंत्री देश को तरक्की के रास्ते पर लेकर चल रहे हैं और उनके रहते हुए नए भारत की तरफ कोई भी आंख उठाकर नहीं देख सकता है। नया भारत किसी के दबाव में काम नहीं करता है बल्कि आंख से आंख मिलाकर बात करता है। उनकी नेतृत्व क्षमता ने भारत को मजबूत बनाया है और यही कारण है कि वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं।"
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा, "हमारी यही कामना है कि पीएम मोदी देश को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएं, ताकि भारत पहले की तरह फिर से महान देश बन सके। पीएम मोदी ने जब से देश की कमान संभाली है, तब से वे 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वे देश के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वे मुस्लिमों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटॉप देखना चाहते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "पीएम मोदी चाहते हैं कि हर समाज के बच्चे पढ़ें और देश तथा अपने परिवार के काम आ सकें।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2025 12:21 PM IST