अपराध: मुरादाबाद में पुलिस-पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

मुरादाबाद में पुलिस-पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन गोकशी क्लीन' के तहत पुलिस और गो तस्करों के बीच दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोली लगने से चार आरोपी घायल हो गए, जबकि एक को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार कर लिया।

मुरादाबाद, 17 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन गोकशी क्लीन' के तहत पुलिस और गो तस्करों के बीच दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोली लगने से चार आरोपी घायल हो गए, जबकि एक को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार कर लिया।

पहली मुठभेड़ पाकबड़ा थाना के डूंगरपुर रोड पर हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को आते देख पशु तस्करों ने फायरिंग कर दी।

इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे सद्दाम और कल्लू घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के अमीरपुर के जंगल में हुई, जहां मुठभेड़ में सद्दाम और नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसी इलाके से हसनैन को भी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।

पुलिस ने सभी आरोपियों को घायल अवस्था में पकड़ा है। इन सभी पर पहले भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोकशी की घटना को अंजाम देने के आरोप हैं।

पुलिस ने मौके से एक मवेशी, गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, चार अवैध तमंचे और बाइक बरामद की है। पुलिस फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, "मुखबिर से पशु तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर दोनों थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके गिरोह में कितने लोग शामिल हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है।"

उन्होंने बताया कि पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश कर रही थी। सभी आरोपी इससे पहले भी कई घटनाओं में शामिल थे। पूरी चेन को पकड़ा जा रहा है। यह कब से इस घटना में शामिल थे, इसकी भी पूछताछ की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story