- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- अब चंद्रपुर जिले की 114 स्कूलों के...
Chandrapur News: अब चंद्रपुर जिले की 114 स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगा अंतरिक्ष ज्ञान

- कोर्टी तुकुम गांव में चलित सौर मंडल वाहन का उद्घाटन
- महावितरण ने आदर्श गांव घोषित किया
Chandrapur News कोर्टी तुकुम, जो कि मात्र 33 घरों वाला एक छोटा-सा गांव है, अब जिले में एक बड़ी प्रेरणा का केंद्र बन गया है। इस गांव को महावितरण द्वारा "आदर्श गांव" की उपाधि दी गई है, और अब यहां से विज्ञान की ओर एक नई शुरुआत हुई है। जिला परिषद चंद्रपुर, बीजीपीपीएल बल्लारपुर और महावितरण चंद्रपुर के संयुक्त प्रयास से कोर्टी तुकुम में चलित सौर मंडल वाहन का उद्घाटन किया गया, जिससे बल्लारपुर तहसील के 114 स्कूलों के विद्यार्थियों को अब सौर प्रणाली का व्यावहारिक ज्ञान मिलेगा। गांव के सभी 35 घरों में पहले से ही 100% विद्युतीकरण है, और सभी ग्रामीण समय पर बिजली बिल का भुगतान करते हैं। इस अनुशासित व्यवहार और सक्रिय भागीदारी के कारण गांव को महावितरण ने आदर्श गांव घोषित किया।
इस पहल के तहत बीजीपीपीएल बल्लारपुर की सीएसआर निधि से गांव को न केवल पूरी तरह विद्युतीकृत किया गया, बल्कि सौर ऊर्जा को लेकर जनजागृति के लिए एक चलित सौर वाहन की भी शुरुआत की गई। इस वाहन के माध्यम से तहसील के 114 स्कूलों में विद्यार्थियों को सौर मंडल, सूर्य की ऊर्जा और ग्रहों की जानकारी दी जाएगी। इसका उद्घाटन पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित सिंह, बीजीपीपीएल यूनिट बल्लारपुर के अध्यक्ष उदय कुकडे, महावितरण के मुख्य अभियंता हरीष गजबे, अधिक्षक अभियंता संध्या चिवंडे, और जिला परिषद की उपकार्यकारी अधिकारी मीना सालुंखे की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि एवं संस्था प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिनमें कार्यकारी अभियंता सत्यदेव, जनरल मैनेजर एच.आर. प्रवीण शंकर, मुख्य अभियंता गिरीराज निमा, बीजीपीपीएल के मोहन डबा, मजदूर संघ के महासचिव वसंत मांढरे, सरपंच गणेश टोंगे सहित कई अन्य शामिल थे।
Created On :   17 Sept 2025 3:46 PM IST















