Chandrapur News: चंद्रपुर के सीटीपीएस में हादसा , कोल हैंडलिंग में गिरा ढांचा, यूनिट क्र.3 ठप

चंद्रपुर के सीटीपीएस में हादसा , कोल हैंडलिंग में गिरा ढांचा, यूनिट क्र.3 ठप
  • मात्र 1660 मेगावॉट बिजली का हो रहा उत्पादन
  • पहले हो रहा था 2920 मेगावाॅट उत्पादन

Chandrapur News चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र के यूनिट क्र.3 और 4 के कोल हॅन्डलिंग विभाग में कन्वेयर बेल्ट का सपोर्टिंग पुलनुमा ढंाचा गिरने की घटना गुरुवार देर रात के दौरान सामने आयीं है। सीपीएस प्रबंधक ने दावा किया है कि, इस घटना से कोई जनहानि अथवा किसी को चोट नहीं आयीं। परंतु इस घटना के चलते यूनिट क्र.3 से बिजली उत्पादन ठप हो गया है। जबकि यूनिट क्र.4 पहले से ओवरऑलिंग के लिए बंद है।

दो यूनिट बंद होने के कारण सीटीपीएस के उत्पादन में गिरावट आयी है। शुक्रवार को शाम 7 बजे के दौरान 2920 मेगावाट क्षमता वाले सीटीपीएस से 1660 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। जानकारी के अनुसार बिजली केंद्र के कोयला हैंडलिंग में सपोर्टिंग गैन्ट्री एक भारी संरचना है। जो कोयला ले जाने वाले कन्वेयर बेल्ट को सहारा देती है और उस पर लगे उपकरणों को भी सहारा देती है। ये गैन्ट्री उच्च स्थानों पर या जहां कोयले को ऊपर ले जाने की आवश्यकता हो, वहां उपयोग की जाती है और ये बेल्ट को मजबूती से पकड़कर कोयले को सुरक्षित रूप से बॉयलरों तक पहुंचाने में मदद करती हैं।

करीब 4 दशक पुराने हैं यह यूनिट : 2920 मेगावाट क्षमता वाले सीटीपीएस में 500 मेगावाट के 5 और 210 मेगावाट के 2 यूनिट कार्यान्वित है। यूनिट क्र.3 दिनांक 1 अप्रैल 1986 और यूनिट क्र.4 दिनांक 4 नवंबर 1986 से शुरू है। दोनाें यूनिट को करीब 39 वर्ष हुए हैं। ऐसे में गुरुवार देर रात तकनीकी खराबी के चलते यूनिट क्र.3 व 4 के कोल हैन्डलिंग विभाग का गैन्ट्री गिरने से यूनिट क्र.3 से बिजली उत्पादन ठप हो गया। जबकि यूनिट क्र.4 का पहले से ही वार्षिक देखभाल व दुरुस्ती का काम चल रहा है। ज्ञात हो कि, विगत दिनों ही यूनिट क्र.8 मरम्मत कार्य से सीटीपीएस चर्चा में आया था।

जांच के लिए गठित होगी समिति : यह घटना आखिर हुई कैसे? यह जानने के लिए सीटीपीएस प्रबंधक ने समिति गठित करने का निर्णय लिया है। इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। इस घटना के बाद मरम्मत के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हंै।

यूनिट जल्द शुरू करने का प्रयास : कन्वयेर बेल्ट का सपोर्टिंग गैन्ट्री गिरने से यूनिट क्र.3 से बिजली उत्पादन बंद हुआ है। वहीं यूनिट क्र.4 ओवरऑलिंग के लिए बंद है। बिजली यूनिट सुचारू करने का प्रयास जारी है। यूनिट कब शुरू होंगे, यह दो-तीन दिन में पता चलेगा। - डा.भूषण शिंदे, पीआरओ,सीटीपीएस


Created On :   30 Aug 2025 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story