भास्कर गरबा वर्कशॉप-2025: आरती से हाे रही मां की आराधना प्रशिक्षणार्थी हैं उत्साहित

आरती से हाे रही मां की आराधना प्रशिक्षणार्थी हैं उत्साहित
  • सिंगल डांडिया रास : गुजराती लोक गीतों पर मिला रहे ताल से ताल
  • पार्टिसिपेंट्स अपने-अपने बैच में एक घंटे की डेली प्रैक्टिस कर रहे हैं।

Jabalpur News: वन-टू-थ्री...काउंटिंग और ढोल की थाप पर प्रतिभागी नए-नए गरबा के स्टेप्स सीख रहे हैं। जाेश और उत्साह देखते ही बन रहा है। जहां आरती में प्रशिक्षणार्थी मां अम्बे की आराधना कर रहे हैं, ताे वहीं डांडिया रास और काका बाबा... की रिहर्सल में प्रतिभागी झूमते भी दिखे।

यह अवसर है सिविक सेंटर विशम्भर भवन स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में जारी भास्कर गरबा वर्कशॉप-2025 का। जहां ब्राउन ड्रेसकोड थीम पर प्रतिभागियाें ने सिंगल डांडिया रास प्रैक्टिस की। डांडिया की खनक के साथ प्रतिभागी ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं। गुजराती गानाें पर हाथों और पैराें के स्टेप्स मिलने लगे हैं।

नॉन स्टॉप होती है प्रैक्टिस

पार्टिसिपेंट्स अपने-अपने बैच में एक घंटे की डेली प्रैक्टिस कर रहे हैं। वे नॉन स्टाॅप गरबा करते हुए अपने आपको फिट भी रख रहे हैं। प्रतिभागियाें का कहना है कि गरबा के सभी स्टेप्स काफी फास्ट करने हाेते हैं, इससे स्ट्रेंथ भी मिलती है। हर दिन उत्साह के साथ पसीना बहा रहे हैं। गुजरात के फेमस रंग मिलन ग्रुप के शैलेष शिकारी एवं जतिन जैसर की टीम प्रशिक्षण दे रही है। जहां गुजरात के रंग और लाेक गीताें पर प्रतिभागी झूमते दिख रहे हैं।

Created On :   17 Sept 2025 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story