- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - जबलपुर
 - /
 - जबलपुर से मुंबई के लिए रवाना हुई...
 
Jabalpur News: जबलपुर से मुंबई के लिए रवाना हुई महानगरी एक्सप्रेस में पथराव, 1 घायल

Jabalpur News: जबलपुर से मुंबई के लिए रवाना हुई महानगरी एक्सप्रेस में शाम को अचानक से पत्थर चलने लगे। पत्थरबाजी की इस घटना में एक यात्री घायल भी हुआ। सतपुला ब्रिज के पास हुई घटना की सूचना ट्रेन के टीटीई ने कंट्रोल रूम में दी, जिसके बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर पांच बच्चे मिले और पूछताछ में उन्होंने बताया कि खेल-खेल में उन्होंने पत्थर चला दिए थे। रेल पुलिस ने बच्चों के माता-पिता के साथ क्षेत्रीय पार्षद को भी बुलाया और उन्हें समझाइश दी गई कि रेल ट्रैक के आसपास बच्चों को न आने दें।
आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी राजीव खरब ने बताया कि सोमवार की शाम को 5 बजे के लगभग मुख्य स्टेशन से महानगरी एक्सप्रेस रवाना हुई थी। यह ट्रेन सतपुला ब्रिज के पास पहुंची ही थी कि अचानक से ट्रेन में पत्थर चलने की घटना हुई।
ट्रेन के एस-4 कोच में बैठे एक यात्री को पत्थर लगा और वह घायल हो गया। पत्थरबाजी से यात्रियों में दहशत फैल गई। टीटीई ने स्टेशन के कंट्रोल रूम में सूचना दी तो रेल सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची। जहां 10 से 12 साल के 5 बच्चे मिले। इन्हें पकड़ा गया और पूछताछ की गई जिसके बाद घटना की हकीकत सामने आई। दोबारा इस तरह की घटना न हो इसके लिए टीम सक्रिय हो गई है। वहीं बच्चों के अभिभावकों को समझाइश दी गई है।
अब जबलपुर से होकर बांद्रा और बेंगलुरु के लिए दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें
त्योहार की भीड़ भले ही ट्रेनों में कम होने लगी है लेकिन कुछ रूट अभी भी ऐसे हैं जहां ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग टिकट मिल रही है। यही कारण है कि अब उस रूट पर एक्स्ट्रा रश क्लियर करने रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों को दौड़ाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे से प्रारम्भ होकर पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर सहित अन्य स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। बांद्रा और बेंगलुरु के लिए इस समय ट्रेनों में यात्रियों की संख्या ज्यादा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेनों के ठहराव व अन्य जानकारी रेल मदद 139 से ले सकते हैं।
बरौनी से बांद्रा
गाड़ी संख्या 05265 बरौनी से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर को दोपहर 12 बजे बरौनी स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4:05 बजे जबलपुर पहुंचेगी और यहां से इटारसी होकर तीसरे दिन प्रातः 5:45 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 थर्ड एसी, 4 इकोनॉमी थर्ड एसी, 7 स्लीपर, 1 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी के साथ चलेगी। वहीं 12 नवंबर को भी दोपहर 12 बजे यह ट्रेन बरौनी से चलेगी
बरौनी-एरणाकुलम
गाड़ी संख्या 05263 बरौनी से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर एवं 12 नवंबर को रात 10:30 बजे बरौनी स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन सतना सुबह 7:45 बजे, जबलपुर सुबह 10:35 बजे पहुंचकर चौथे दिन सुबह 6:00 बजे एरणाकुलम जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05545 मुजफ्फरपुर जंक्शन से सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन 11 एवं 12 नवंबर को रात 9:15 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन सतना सुबह 8:15 बजे व जबलपुर सुबह 10:45 बजे पहुंचकर तीसरे दिन रात्रि 11:50 बजे सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु स्टेशन पहुंचेगी।
Created On :   4 Nov 2025 2:03 PM IST












