- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पशुपालकों व किसानों के साथ कदमताल...
Jabalpur News: पशुपालकों व किसानों के साथ कदमताल करना वीयू का कर्तव्य

Jabalpur News: नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालयका मुख्य उद्देश्य पशुपालकों और किसानों के हितार्थ कार्य करना है, साथ ही शोध-अनुसंधान की मदद से पशु चिकित्सा के क्षेत्र में कारगर सिद्ध होना है। उपरोक्त विचार वेटरनरी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मनदीप शर्मा ने सोमवार को विवि के 16वें स्थापना दिवस पर व्यक्त किए। विश्वविद्यालय में स्थापित नाना जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम का द्वितीय चरण संस्थापक कुलपति प्रो.जीपी मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर कुल सचिव डॉ. एसएस तोमर, संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. एसके जोशी एवं अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय डॉ. आरके शर्मा मंचासीन थे। भूतपूर्व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. दत्ता, डॉ. तलुजा, डॉ. एबीए श्रीवास्तव, डॉ. एसएमएस परमार, डॉ. एसएल गुप्ता, डॉ. कादरी, डॉ. अटकरे, डॉ. एसके जैन, डॉ. एके गौर, डॉ. राव आदि का स्वागत डॉ. जीपी लखानी व डॉ. सुनील नायक ने किया।
2050 विजन का दिया प्रजेन्टेशन-डॉ. श्रीकांत जोशी ने विश्वविद्यालय के इस 16 साल के सफर को संक्षिप्त रूप में पाॅवर प्वाॅइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से साझा किया तथा उन्होंने विश्वविद्यालय के 2050 विजन को भी बताया। स्नातकोत्तर के छात्र ईशान नेमा ने संस्मरण को बताया। संविदा कर्मी सुश्री संध्या गोस्वामी ने विश्वविद्यालय की अब तक की यात्रा को एक सुखद व प्रगतिशील बताते हुए हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. मधु स्वामी, डॉ. सुनील नायक, डॉ. शशिकांत महाजन, डॉ. एपी सिंह, डॉ. अप्ररा शाही, डॉ. शोभा जावरे, डॉ. अंजू नायक, डॉ. राखी वैश्य, डॉ. आदित्य मिश्रा, डॉ. मोहन सिंह ठाकुर, डॉ. आरवी सिंह, डॉ. राम किंकर मिश्र आदि उपस्थित रहे।
Created On :   4 Nov 2025 6:05 PM IST












