Jabalpur News: एयरपोर्ट परिसर में तेंदुआ घुसने की खबर से मचा हड़कम्प, निकली जंगली बिल्ली

एयरपोर्ट परिसर में तेंदुआ घुसने की खबर से मचा हड़कम्प, निकली जंगली बिल्ली
वीडियाे वायरल होने के बाद मोर्चे पर पहुंची रेस्क्यू टीम

Jabalpur News: सोमवार की दोपहर को डुमना एयरपोर्ट में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में जानवर कैद हुआ। कर्मचारी ने दूर से देखा तो उसे तेंदुआ समझ बैठा और फिर अधिकारियों को उसकी जानकारी दी, जिसकी वजह से हड़कम्प मच गया। एयरपाेर्ट के मैनेजर आरआर पांडे ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया, जिस पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। करीब एक घंटे की जांच पड़ताल के बाद पता चला कि जिसे तेंदुआ समझ रहे थे वह दरअसल जंगली बिल्ली थी। इसके बाद कशमकश की स्थिति पर विराम लगा।

डीएफओ ऋषि मिश्रा के अनुसार रेस्क्यू करने पहुंची टीम द्वारा की गई जांच में सामने आया कि एयरपोर्ट के आसपास मौजूद घने जंगल से भटककर वाइल्ड कैट एयरपोर्ट कैम्पस में आ गई होगी। फुटेज की जांच में साफ हो गया कि वीडियो में दिखाई दे रहा जानवर तेंदुआ नहीं, बल्कि जंगली बिल्ली है। फिर भी वन विभाग की टीम स्थितियों पर नजर रखे हुए है, रेस्क्यू टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

वाइल्ड लाइफ से जुड़े जानकारों का कहना है कि वाइल्ड कैट यानी जंगली बिल्ली पालतू बिल्ली से आकार में बड़ी और अलग होती है, आम बोलचाल की भाषा में इसे वन बिलाव भी कहते हैं। यह अक्सर सघन वनस्पति, झाड़ियों और दलदली क्षेत्रों में पाई जाती है। इसका वैज्ञानिक नाम फेलिस चौस है।

Created On :   4 Nov 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story