- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गांजा और असलहे का सप्लायर वीरपुर से...
Satna News: गांजा और असलहे का सप्लायर वीरपुर से गिरफ्तार

- पुलिस रिमांड में मुख्य आरोपी से मिला था सुराग
- पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Satna News: कोलगवां थाना क्षेत्र के सगमनिया निवासी बब्बू उर्फ रामनिवास पुत्र राजू प्रसाद विश्वकर्मा 30 वर्ष, को मादक पदार्थ के साथ दो नंबरी असलहा सप्लाई करने वाले आरोपी छोटू उर्फ रामनिवास पुत्र भगवानदीन चौधरी 35 वर्ष, निवासी वीरपुर, थाना नागौद, को पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया, जिसने उत्तर प्रदेश के एक बदमाश से गांजा और अवैध हथियार हासिल कर बब्बू तक पहुंचाने का खुलासा किया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
ये है मामला
गौरतलब है कि बाबूपुर चौकी पुलिस ने 14 सितंबर की शाम को सगमनिया में दबिश देकर रामनिवास के कब्जे से 14 सौ ग्राम गांजा, एक देशी पिस्टल, 315 बोर का कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए थे, जिसने गिरफ्त में आते ही वीरपुर निवासी छोटू चौधरी का नाम उजागर किया था।
ऐसे में आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड मंजूर कराई गई और उसकी ही निशानदेही पर दूसरे युवक को हिरासत में लिया गया।
Created On :   17 Sept 2025 2:05 PM IST