बॉलीवुड: प्लेबैक सिंगर शान ने बताया, 'आज के दौर के गाने नहीं छोड़ते लंबा असर'

मुंबई, 17 सितंबर (आईएएनएस)। मशहूर गायक शान हिंदी सिनेमा के महान गायक किशोर कुमार को समर्पित एक विशेष संगीत कार्यक्रम लेकर आ रहे हैं। इसके जरिए शान दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि क्यों आजकल के गानों का असर लंबे समय तक श्रोताओं पर नहीं रहता।
शान ने कहा कि ऐसा नहीं है कि आजकल के गाने पूरी तरह खराब हैं। संगीतकार इन्हें बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं।
शान ने आईएएनएस से कहा, "मैंने लगभग 3,000 या उससे अधिक गाने गाए हैं। आपको मेरे कितने गाने याद हैं? वे कितने समय तक चले? ज्यादा से ज्यादा 10-15 प्रतिशत। तो, बस यही है। कुछ गाने छांट दिए जाएंगे, कुछ गाने आमतौर पर खराब होते हैं, इसलिए कुछ नहीं किया जा सकता। वे तब भी बनते थे, अब भी बनते हैं, और भविष्य में भी बनते रहेंगे।"
शान ने बताया कि स्मार्टफोन आने के बाद श्रोताओं की उपभोग की आदतों में काफी बदलाव आया है। सोशल मीडिया और स्मार्टफोन ने दर्शकों का ध्यान खींचने की क्षमता कम कर दी है, क्योंकि सब कुछ बहुत तेज और हाइपर-कनेक्टेड है।
शान ने कहा, "एक और बात यह है कि जब से स्मार्टफोन आए हैं, लोगों की याददाश्त और किसी चीज पर ध्यान देना बहुत कम हो गया है। एक दिन में हम बहुत सारे काम करते हैं। इस बीच हमारे पास कुछ खाली समय होता है, इसलिए हम इसका पूरा लाभ उठाना चाहते हैं। पहले आप एक सीडी ले सकते थे और हम खुशी-खुशी 6 या 7 गाने सुन लेते थे। अब साधन ऐसा है कि आपके फोन पर दुनिया भर के अरबों गाने मौजूद हैं।"
शान कहते हैं, "शाम को आप एक गाना, दो गाने, शायद 10 या 12 गाने, धीरे-धीरे सुन सकते हैं। इसलिए जब तक कोई गाना आपके अंदर से, आपके मन, आपके दिल, आपके दिमाग में नहीं आता, तब तक वह टिक नहीं पाएगा और आप उसे वह मौका नहीं देंगे। वह गाना कैसे टिकेगा? इसलिए, पहले लोगों के पास धैर्य था, उनके पास समय था, और उनके पास एक मिनट में चार गाने सुनने की सुविधा नहीं थी।"
शान के कार्यक्रम की बात करें तो इसका नाम 'फॉरएवर किशोर शान से' है। इसे एनआर टैलेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट की नम्रता गुप्ता खान और रब्बानी मुस्तफा खान प्रस्तुत कर रहे हैं। यह 19 सितंबर को एनएमएसीसी, मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2025 2:23 PM IST