राजनीति: युगवीर सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन पर किया समर्पित

युगवीर सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन पर किया समर्पित
गुजरात के कच्छ से आने वाले सात वर्षीय युगवीर सिंह जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए अपनी ऐतिहासिक उपलब्धि उन्हें समर्पित की है।

भुज, 17 सितंबर(आईएएनएस)। गुजरात के कच्छ से आने वाले सात वर्षीय युगवीर सिंह जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए अपनी ऐतिहासिक उपलब्धि उन्हें समर्पित की है।

युगवीर ने गणित के जटिल स्थिरांक ‘पाई’ के 200 दशमलव अंकों को बंद आंखों से मात्र 24 सेकंड में बोलकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस असाधारण उपलब्धि को वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया ने आधिकारिक रूप से मान्यता दी है।

आईएएनएस से बातचीत में युगवीर सिंह जडेजा ने कहा कि मैंने ‘पाई’ के 200 अंक याद करके वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया में जगह बना ली है। यह विचार मूल रूप से मेरे गुरु, योगेश सर का था, जिन्होंने मुझे अंक दिखाए और धीरे-धीरे मुझे उन्हें चरण दर चरण याद करना सिखाया। उन्होंने अपनी इस सफलता के लिए अपने माता-पिता को क्रेडिट दिया।

युगवीर ने आगे कहा कि वे आगे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाना चाहते हैं, साथ ही तीन सपनों को पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें एयर स्पेस साइंस पसंद है और इसरो में जाने का सपना है। वे बड़े होकर देश की सबसे जटिल परीक्षा यूपीएससी देना चाहते हैं। इसके अलावा, वे जेईई परीक्षा भी देना चाहते हैं।

युगवीर के पिता जसपाल सिंह जडेजा ने कहा कि युगवीर ने हाल ही में वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया के तहत मात्र 24 सेकंड में (पाई) के 200 अंक बताकर एक अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए तैयारी करना लगभग असंभव लग रहा था, लेकिन युगवीर की कड़ी मेहनत, लगन और असाधारण स्मरण शक्ति ने इसे संभव बना दिया।

कच्छ की धरती ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। मात्र 7 वर्ष की छोटी उम्र में युगवीर सिंह जडेजा ने अपनी असाधारण बुद्धिमत्ता, एकाग्रता और समर्पण से गणित के जटिल स्थिरांक (पाई) के 200 दशमलव अंकों को बंद आंखों से केवल 24 सेकंड में बोलकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस उपलब्धि ने न केवल कच्छ और गुजरात, बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित किया है।

वे भुज के एक सामान्य परिवार से आने वाले असाधारण बालक हैं, जो अब दुनिया भर में सबसे तेज और सबसे कम उम्र के बच्चे के रूप में प्रसिद्ध हो गए हैं। वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया ने उनकी इस उपलब्धि को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी है, और उनका नाम विश्व रिकॉर्ड के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया है। उनके परिवार की ओर से बताया गया कि उन्होंने 70 दिनों की गहन तैयारी में इस असंभव-सी उपलब्धि को हासिल किया।

इस दौरान उन्होंने योग प्रशिक्षक की मदद से 15 से 20 दिनों तक लगातार योग साधना की, जिसने उनकी एकाग्रता और मानसिक शांति को और मजबूत किया। उनकी इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का अहम योगदान रहा। उन्होंने युगवीर को बचपन से ही अनुशासन, समर्पण और निरंतर प्रोत्साहन देकर उसकी प्रतिभा को निखारा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story