पीएम मोदी के दौरे से गोवा में जोश, प्रधानमंत्री करेंगे प्रभु श्री राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण
कैनाकोना, 28 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोवा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष के उत्सव ‘सार्ध पंचशतामनोत्सव' के अवसर पर कैनाकोना स्थित मठ के दर्शन करेंगे।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "श्री संस्थान गोकर्ण परतागली मठ के 550 साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी कैनाकोना में भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। गोवा के लोगों की ओर से वह पीएम मोदी का हार्दिक स्वागत करते हैं।"
उन्होंने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है, मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि इतनी बड़ी प्रतिमा कहीं भी नहीं है। उसका अनावरण प्रधानमंत्री आज कर रहे हैं। गोवा में पर्यटन की दृष्टि से यह बहुत बड़ा योगदान है।
प्रधानमंत्री श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ में ऊंची प्रभु श्री राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही मठ द्वारा विकसित 'रामायण थीम पार्क गार्डन' का भी उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी विशेष डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में आए लोगों ने कहा कि हम बहुत खुश हैं। हम लोग प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। गोवा को आम तौर पर एक पार्टी डेस्टिनेशन के तौर पर देखा जाता है, लेकिन लोगों को यह जानना जरूरी है कि यह एक बहुत ही क्षेत्रीय और सांस्कृतिक रूप से अहम जगह है। इसकी इमेज बदलने के लिए इसे हाईलाइट करना जरूरी है।
लोगों ने कहा कि पीएम मोदी एशिया की सबसे ऊंची भगवान राम की कांसे की प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं। विश्व में इस तरह की प्रतिमा कहीं नहीं है।
लोगों ने कहा कि ये बच्चों और युवाओं के लिए खास है, क्योंकि उनको हमारे संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा। हम लोगों में से कई लोग अयोध्या नहीं जा पाए हैं। हम लोग इसीलिए इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं। इस कार्यक्रम में लोग विदेश से भी आए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2025 3:27 PM IST












