मनोरंजन: थाईलैंड की ओपल सुचाता बनी मिस वर्ल्ड, टॉप-8 में जगह नहीं बना सकीं भारत की नंदिनी गुप्ता

मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)। तेलंगाना के हैदराबाद के हाइटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में शनिवार को 72वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ। इसमें थाईलैंड की ओपल सुचाता मिस वर्ल्ड चुनी गईं। भारत की नंदिनी गुप्ता फिनाले के टॉप-8 में जगह नहीं बना सकीं।
फिनाले का आगाज टॉप-40 कंटेस्टेंट्स की कल्चरल रैंप वॉक के साथ हुआ। टॉप-40 ने डिजाइनर अर्चना कोचर की ट्रेडिशनल ड्रेसेस में रैंप वॉक किया। इस दौरान भारत की नंदिनी गुप्ता शो-स्टॉपर रहीं। इसके बाद टॉप-20 की घोषणा हुई, जिसमें नंदिनी भी पहुंचने में कामयाब रहीं। हालांकि की टॉप-8 की रेस से उन्हें बाहर होना पड़ा और भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।
मिस वर्ल्ड मुकाबले के टॉप-8 में थाईलैंड, फिलीपींस, पोलैंड, यूक्रेन, नामीबिया, एथियोपिया, ब्राजील और मार्टिनिक पहुंचे। वहीं, इसके बाद थाईलैंड की ओपल सुचाता, एथियोपिया की हासेट डेरेज, मार्टिनिक की ओरेली जो और पोलैंड की माजा क्लाज्दा ने टॉप-4 में जगह बनाई।
थाईलैंड की ओपल सुचाता 72वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले को अपने नाम किया और मिस वर्ल्ड चुनी गईं। एथियोपिया की हासेट डेरेज फर्स्ट रनर अप रहीं।
उल्लेखनीय है कि 72 साल के इतिहास में मिस वर्ल्ड के सबसे ज्यादा खिताब भारत ने अपने नाम किए हैं। रीता फारिया मिस वर्ल्ड जीतने वाली पहली भारतीय थीं। उनके बाद ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, युक्ता मुखी, डायना हेडन और मानुषी छिल्लर भी मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं।
मिस वर्ल्ड 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नंदिनी गुप्ता का जन्म 13 सितंबर 2003 को राजस्थान के कोटा शहर में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। वर्तमान में वह मुंबई स्थित लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। साल 2023 में उन्होंने पहले फेमिना मिस राजस्थान का खिताब जीता। इसी साल उन्होंने फेमिना मिस इंडिया का ताज भी अपने नाम किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 31 May 2025 10:11 PM IST