अपराध: नोएडा मोबाइल टावर से महंगे उपकरण चुराने वाले 8 गिरफ्तार

नोएडा  मोबाइल टावर से महंगे उपकरण चुराने वाले 8 गिरफ्तार
पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल टावर से महंगे उपकरण चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना सूरजपुर पुलिस और सीआरटी, स्वाट-2 की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किए गए 35 आरआरयू (रेडियो रिसीवर यूनिट), एक कार, चोरी में प्रयुक्त औजार और 4,850 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

नोएडा, 2 मई (आईएएनएस)। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल टावर से महंगे उपकरण चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना सूरजपुर पुलिस और सीआरटी, स्वाट-2 की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किए गए 35 आरआरयू (रेडियो रिसीवर यूनिट), एक कार, चोरी में प्रयुक्त औजार और 4,850 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

बरामद आरआरयू की कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इस गिरोह को सूरजपुर क्षेत्र स्थित मकौड़ा पुलिया के पास से दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में सलीम मलिक, अब्बास मलिक उर्फ बाशू, सुहैल कुरैशी, शहनवाज उर्फ सोनू, शानू मलिक, शानू, इमरान मलिक और सलमान कुरैशी शामिल हैं।

इनके पास से 35 आरआरयू, चोरी में इस्तेमाल की गई कार, औजार और नकद 4,850 रुपए बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले एक साल से राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल टावर से रेडियो रिसीवर यूनिट, बैटरी और अन्य कीमती उपकरण चुरा रहे थे।

शातिरों ने बताया कि उनका गिरोह दिन में मोबाइल टावर चिन्हित करता था और रात में वहां पहुंचकर उपकरणों की चोरी करता था। चोरी का माल दिल्ली और मुरादनगर में बेचते थे।

गिरोह के सक्रिय सदस्य सुहैल, शहनवाज, शानू मलिक, शानू और इमरान टावर से आरआरयू निकालने का काम करते थे। सलमान कुरैशी वाहन चालक के रूप में चोरी के दौरान साथ जाता था। टावर की रेकी और गिरोह को आर्थिक मदद देने का कार्य सलीम मलिक और अब्बास मलिक उर्फ बाशू करते थे। गिरोह का सरगना अब्बास मलिक उर्फ बाशू है।

सभी आरोपी गाजियाबाद, बागपत और मुजफ्फरनगर जिलों के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 23 से 57 वर्ष के बीच है। इनकी शिक्षा अधिकतर कक्षा 2 से 8 तक सीमित है। इनमें से कई पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों पर कई राज्यों में पहले से ही विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अन्य चोरियों और अपराधियों की जानकारी मिली है, जिनके खिलाफ टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 May 2025 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story