अंतरराष्ट्रीय: जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सिलसिलेवार सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियां जारी

बीजिंग, 3 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय ने न्यूज ब्रीफिंग में चीनी जनता के जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए थीम प्रदर्शनी और उत्कृष्ट साहित्यिक और कलात्मक कार्यों और गतिविधियों के शुभारंभ का परिचय दिया।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के प्रचार-प्रसार मंत्रालय, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय, चाइना मीडिया ग्रुप, चीनी फौजी आयोग का राजनीतिक कार्य विभाग और पेइचिंग सरकार 3 सितंबर को चीनी जनता के जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करेंगे।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के प्रचार-प्रसार मंत्रालय, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय अगस्त से अक्टूबर तक चीनी जनता के जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए उत्कृष्ट मंचीय कलाकृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन करेंगे।
चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय तथा चीन साहित्य और कला मंडल महासंघ, अगस्त से सितंबर तक चीन के राष्ट्रीय कला संग्रहालय में चीनी जनता के जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक कला प्रदर्शनी का आयोजन करेंगे।
जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध की विजय की थीम पर अनेक साहित्यिक और कलात्मक कृतियों का सावधानीपूर्वक निर्माण किया जा रहा है, तथा जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध की थीम पर अनेक क्लासिक दृश्य-श्रव्य कृतियों का प्रसारण चाइना मीडिया ग्रुप के संबंधित चैनल पर किया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2025 9:23 PM IST