अपराध: बिहार पूर्णिया में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के 81 मोबाइल बरामद, सात गिरफ्तार

पूर्णिया, 17 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो मोबाइल की चोरी कर उससे यूपीआई के जरिए एक फेक अकाउंट बनाकर उसमें पैसा ट्रांसफर कर लेते थे और फिर मोबाइल को बेच देते थे। पकड़े गए लोग हाल ही में पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई जनसभा में 23 लोगों के फोन उड़ा चुके थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सहायक खजांची थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि सात व्यक्ति चोरी के मोबाइल के साथ पश्चिम बंगाल जाने की तैयारी में पूर्णिया बस स्टैंड में बैठे हैं। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सहायक खजांची थानाध्यक्ष के द्वारा एक गश्ती दल को पूर्णिया बस स्टैंड भेजा गया। गश्ती दल के बस स्टैंड पहुंचने पर पुलिस की गाड़ी को देखकर बस स्टैंड पर बैठे सभी सात व्यक्ति घबरा गए।
पुलिस ने शक के आधार पर सभी सातों व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर तलाशी ली, तो उनके पास से चोरी के 81 मोबाइल सहित कुल 84 मोबाइल बरामद किए गए। पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बताया कि बरामद सभी मोबाइल को जब्त करते हुए पकड़े गए सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से आठ सिम कार्ड और चार आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों में छह झारखंड के और एक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पिछले कुछ दिनों से ये लोग पूर्णिया को अपना ठिकाना बनाए हुए थे। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई सभा में इन लोगों ने 23 मोबाइल चुराए थे और लॉक तोड़कर उससे पैसे का ट्रांसफर किया गया है। इन सभी मोबाइल फोन के मालिकों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने में भी जुटी है कि ये कहां चोरी के मोबाइल फोन बेचते थे।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2025 8:13 PM IST