अमिताभ बच्चन के 83वें जन्मदिन पर फैन ने तैयार की 8,300 डायमंड की शानदार पोर्ट्रेट

सूरत, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन 83 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर उनके फैंस अभिनेता को अपने-अपने हिसाब से शुभकामनाएं दे रहे हैं। सूरत से उनके एक फैन ने अमिताभ के जन्मदिन पर एक चमकदार डायमंड पोर्ट्रेट बनाकर उन्हें बधाई दी है।
इस फैन का नाम है विपुल जेपीवाला। इन्होंने ही अमिताभ बच्चन की यह अनोखी कृति बनाई है। विपुल ने आईएएनएस को बताया कि इस पोर्ट्रेट को तैयार करने में उन्हें करीब एक महीने का समय लगा। इसमें कुल 8,300 कीमती हीरों का इस्तेमाल किया गया है, जो बिग बी के चेहरे की हर बारीकी को चमकदार तरीके से उकेरते हैं।
विपुल का सपना है कि वह यह पोर्ट्रेट अमिताभ बच्चन को व्यक्तिगत रूप से भेंट करें। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "जब भी मुझे बिग बी से मिलने का अवसर मिलेगा, मैं यह अनमोल तोहफा जरूर उन्हें सौंपूंगा। यह पोर्ट्रेट मेरे लिए अनमोल है।"
यह पहली बार नहीं है जब विपुल ने ऐसी अनोखी कृति बनाई हो। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विभिन्न हस्तियों और देवी-देवताओं के भी डायमंड पोर्ट्रेट्स तैयार किए हैं।
वहीं दूसरी तरफ सैंड आर्टिस्ट और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुदर्शन पटनायक ने शनिवार को महानायक अमिताभ बच्चन के 83वें जन्मदिन पर उनके लिए रेत पर कलाकृति बनाई।
इस अवसर पर सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट को कैनवास में बदल दिया। उन्होंने बिग बी की रेत से एक पेंटिंग बनाई। इसके साथ ही उन्होंने एक फिल्म की रील भी रेत से बनाई, जिसमें अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’, ‘लावारिस’, ‘शराबी’, ‘मर्द’ और ‘फरार’ जैसी फिल्मों में उनके लुक को दिखाया गया है।
इसकी एक फोटो सुदर्शन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, "मेरी खास सैंड आर्ट पेंटिंग अमिताभ बच्चन जी को उनके 83वें जन्मदिन पर समर्पित है। भारतीय सिनेमा के इस महानायक को यह मेरी ओर से एक सलामी है। उनकी वह विरासत, जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी, उसका मैं सम्मान करता हूं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, अमिताभ सर।"
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके फैंस ही नहीं, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते दिखाई दिए। मुंबई में अमिताभ बच्चन के घर के बाहर शुक्रवार से ही फैंस उन्हें बधाई देने के लिए इकट्ठा होने लगे थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 8:14 PM IST