मानवीय रुचि: राजस्थान में सीएम भजनलाल ने 88.44 लाख पेंशनर्स के खातों में ट्रांसफर की बढ़ी हुई राशि
झुंझुनूं, 27 जून (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से 88.44 लाख लाभार्थी पेंशनर्स के खातों में बढ़ी हुई राशि ट्रांसफर की।
मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में लाभार्थियों के खातों में 1,037 करोड़ रुपए ट्रांसफर किये।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा एक संकल्प पत्र लेकर आई थी, जिसे सरकार धीरे-धीरे पूरा कर रही है। वीर धरा झुंझुनू में 88.44 लाख लाभार्थी, पेंशनर्स, बुजुर्गों, वरिष्ठ जनों, दिव्यांगों को वादे के मुताबिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि देने का काम किया गया है। लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि का लाभ दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले बजट के लिए जनता से सुझाव मांगे गए हैं। कोई भी व्यक्ति अच्छा सुझाव दे सकता है। सरकार उसे बजट में शामिल करेगी। सीएम ने ऑनलाइन सुझाव देने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार राजस्थान के हित में गरीब, महिला, मजदूर, किसान और युवाओं के लिए काम करेगी।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 15 प्रतिशत राशि बढ़ाई गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jun 2024 7:07 PM IST