राष्ट्रीय: भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से करें तीर्थ स्थलों के दर्शन, नौ जुलाई से होगी शुरुआत

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से करें तीर्थ स्थलों के दर्शन, नौ जुलाई से होगी शुरुआत
आईआरसीटीसी की ओर से पर्यटकों के लिए 'देखो अपना देश' के तहत भारत गौरव पर्यटन ट्रेन शुरू की जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे पर्यटकों को 33 प्रतिशत तक की छूट प्रदान कर रही है। आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी।

मुजफ्फरपुर, 15 जून (आईएएनएस)। आईआरसीटीसी की ओर से पर्यटकों के लिए 'देखो अपना देश' के तहत भारत गौरव पर्यटन ट्रेन शुरू की जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे पर्यटकों को 33 प्रतिशत तक की छूट प्रदान कर रही है। आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी।

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में दो तरह की श्रेणी है। पहला इकोनॉमी जोन और दूसरा कंफर्ट जोन। यह यात्रा 9 से 19 जुलाई के बीच होगी। इस योजना के तहत यात्री पांच तीर्थ स्थलों पर जाकर दर्शन कर सकते हैं। इसमें उज्जैन श्री महाकालेश्वर, द्वारका श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साईंबाबा और नासिक त्र्यंबकेश्वर शामिल है।

आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर राहुल रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस यात्रा के लिए ट्रेन 9 जुलाई को बेतिया से चलेगी और सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रूट से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी।

ट्रेन के टिकट के रूप में इकोनॉमी श्रेणी के लिए 20,899 रुपये और कंफर्ट श्रेणी के लिए 35,795 रुपये चुकाने होंगे। इस अवसर पर आईआरसीटीसी के अन्य कर्मियों के अलावे मुजफ्फरपुर जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार भी मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jun 2024 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story