अपराध: ग्रेटर नोएडा वाहन चोरी करने वाले पांच गिरफ्तार, नौ गाड़ियां बरामद

ग्रेटर नोएडा, 31 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की नौ बाइक, एक स्कूटर, चोरी की गाड़ियों के पुर्जे, तीन चाकू समेत अन्य सामान बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि बदमाश गैंग बनाकर पार्किंग और अन्य जगहों पर रेकी करके वाहनों को चिन्हित करते थे। इसके बाद गाड़ी को चुराते थे। बदमाश चोरी के बाद गाड़ियों को कुछ दिन के लिए छिपा देते थे। उसके बाद दूसरे राज्यों में जाकर बेच देते थे।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को थाना इकोटेक-3 की पुलिस टीम ने डंपिंग यार्ड के पास चेकिंग के दौरान दो आरोपियों अंकित और फूल मोहम्मद को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और दो चाकू बरामद किए गए। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इन तीनों की पहचान सोनू, राशिद और शकील के रूप में की गई।
पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिल और एक स्कूटर बरामद किया। इसके अलावा, पुलिस ने चोरी के वाहनों को बेचने में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान जैसे मोटरसाइकिल के पुर्जे, औजार और तीन फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने चोरी के वाहनों को बेचने और चोरी के लिए एक संगठित गिरोह बना रखा था। पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ अन्य धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज किया है। इनके पकड़े जाने से चोरी के कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Jan 2025 9:20 PM IST