रणजी ट्रॉफी राज चौधरी ने चटकाए 9 विकेट, त्रिपुरा के खिलाफ पारी के अंतर से रेलवे की जीत

रणजी ट्रॉफी  राज चौधरी ने चटकाए 9 विकेट, त्रिपुरा के खिलाफ पारी के अंतर से रेलवे की जीत
रेलवे ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप-सी मुकाबले में त्रिपुरा के खिलाफ पारी और 117 रन से जीत दर्ज की। राज चौधरी इस मुकाबले के हीरो रहे, जिन्होंने मुकाबले में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। रेलवे ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप-सी मुकाबले में त्रिपुरा के खिलाफ पारी और 117 रन से जीत दर्ज की। राज चौधरी इस मुकाबले के हीरो रहे, जिन्होंने मुकाबले में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

वलसाड स्थित सरदार वल्लभाई पटेल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में त्रिपुरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 136 रन पर सिमट गई। इस पारी में बाबुल डे ने 42 रन, जबकि विजय शंकर ने नाबाद 44 रन बनाए।

विपक्षी टीम की ओर से राज चौधरी ने 9 ओवरों में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा, कुणाल यादव और आदर्श सिंह ने 2-2 विकेट निकाले।

इसके जवाब में रेलवे ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर 446 रन बनाए। इस पारी में मोहम्मद सैफ ने 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 158 रन बनाए, जबकि भार्गव मेराई ने 26 चौकों के साथ 160 रन जुटाए। इनके अलावा, कुश मराठे ने 78 रन टीम के खाते में जोड़े। त्रिपुरा की तरफ से अभिजीत सरकार ने सर्वाधिक 4 विकेट निकाले।

रेलवे के पास पहली पारी के आधार पर 310 रन की बढ़त थी। इस लीड का असर विपक्षी टीम पर देखने को मिला।

त्रिपुरा की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 193 रन ही बना सकी। इस टीम ने महज 82 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से स्वप्निल सिंह ने सेंतु सरकार के साथ छठे विकेट के लिए 72 गेंदों में 57 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही टीम फिर से बिखर गई।

इस पारी में त्रिपुरा की ओर से बाबुल डे ने 37 रन की पारी खेली, जबकि स्वप्निल सिंह ने 79 गेंदों में 41 रन बनाए। सेंतु सरकार ने 30 रन टीम के खाते में जोड़े।

विपक्षी टीम की ओर से राज चौधरी ने 22.3 ओवरों में महज 35 रन देकर 5 विकेट निकाले, जबकि शिवम चौधरी को 3 सफलताएं हाथ लगीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story