'कर्नाटक सरकार तुमकूरु मेट्रो विस्तार पर अडिग', मंत्री ने तेजस्वी सूर्या की आलोचना को बताया आधारहीन
बेंगलुरु, 18 नवंबर (आईएएनएस) कर्नाटक के गृह मंत्री और तुमकूरु जिला प्रभारी मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने मदावरा (बेंगलुरु) से तुमकूरु शहर तक प्रस्तावित 59.6 किमी मेट्रो कॉरिडोर के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने हेतु टेंडर जारी करने के फैसले का जोरदार बचाव किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या द्वारा इस परियोजना का विरोध करना “परियोजना के तथ्यों की जानकारी न होने” का परिणाम है।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु से तुमकूरु तक मेट्रो विस्तार का विरोध किया है। संभव है कि उन्हें पूरी जानकारी न हो। प्रतिदिन हजारों लोग तुमकूरु से बेंगलुरु यात्रा करते हैं। नेलमंगल, डबसपेट और क्यात्तानद्रा जैसे क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है।”
उन्होंने कहा कि बेंगलुरु पर बिजली और परिवहन का दबाव लगातार बढ़ रहा है। इन्हीं चुनौतियों के कारण लोग आसपास के शहरों में बस रहे हैं। तुमकूरु में 70,000 एकड़ क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक हब है, जहां 150 से अधिक उद्योग स्थापित हो चुके हैं। जापानी टाउनशिप के लिए भी भूमि आवंटित की जा चुकी है।
परमेश्वर ने आगे कहा कि बेंगलुरु का बोझ कम करने के लिए मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम आवश्यक है। रामनगर, कोलार और तुमकूरु जैसे पड़ोसी शहरों के विकसित होने से बेंगलुरु पर दबाव घटेगा।
मंत्री के अनुसार, मेट्रो विस्तार का विचार दो-तीन साल पहले सामने आया था। मुख्यमंत्री ने इसे विचार करने और व्यवहार्यता अध्ययन कराने का आश्वासन दिया था। रिपोर्ट सकारात्मक आई। इसके बाद सभी हितधारकों के साथ बैठक कर डीपीआर तैयार करने की मंजूरी दी गई। डीपीआर तैयार होने के बाद बजट और संसाधन जुटाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कई कंपनियां पीपीपी मॉडल के तहत निवेश में रुचि दिखा रही हैं। कुछ कंपनियों ने कहा कि अगर परियोजना लागत 20,000 करोड़ रुपये है तो वे पूरी राशि निवेश करने को तैयार हैं। मध्य पूर्व और कतर की एक कंपनी ने भी रुचि दिखाई है।
परमेश्वर ने आश्चर्य जताते हुए कहा, “इस पृष्ठभूमि को समझे बिना तेजस्वी सूर्या ने ऐसे बयान क्यों दिए, समझ से परे है। यह राजनीतिक प्रतिस्पर्धा का विषय नहीं बल्कि राज्य के विकास का सवाल है।”
उन्होंने हालांकि तेजस्वी सूर्या या भाजपा को ‘विकास-विरोधी’ बताने से इंकार किया। उन्होंने कहा, “मैं नहीं कहूंगा कि वे विकास के खिलाफ हैं। लोगों का निर्णय उनके व्यवहार के आधार पर होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2025 5:07 PM IST











