अमृतसर में बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहे डॉक्टर को मारी गोली, भांजी के पति पर आरोप

अमृतसर में बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहे डॉक्टर को मारी गोली, भांजी के पति पर आरोप
अमृतसर के दबुर्जी इलाके में मंगलवार सुबह हमलावरों ने बच्चों को स्कूल छोड़कर लौटते समय एक डॉक्टर को गोली मार दी। वारदात के बाद से इलाके ने तनाव है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अमृतसर, 18 नवंबर (आईएएनएस)। अमृतसर के दबुर्जी इलाके में मंगलवार सुबह हमलावरों ने बच्चों को स्कूल छोड़कर लौटते समय एक डॉक्टर को गोली मार दी। वारदात के बाद से इलाके ने तनाव है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल डॉक्टर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई वीरेंद्र सिंह (41) रोज की तरह सुबह बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहा था। वह भी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। इस दौरान उनकी वीरेंद्र से मुलाकात हुई थे, लेकिन लौटते समय पता चला कि किसी ने वीरेंद्र को गोली मार दी है।

देवेंद्र घटनास्थल पर पहुंचा और भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया। देवेंद्र के मुताबिक, गोली चलाने के पीछे लंबे समय से चल रहा एक पारिवारिक विवाद है। उन्होंने बताया कि उनकी भांजी की शादी एक ऐसे लड़के से हुई थी जो अकसर परिवार को धमकाता रहता था।

देवेंद्र ने बताया कि वह लड़का पहले भी हमें धमकियां देता था। उसके पास अवैध हथियार है। वह मेरी भांजी को मारता-पीटता था। उसने कई बार धमकाया कि अगर किसी ने बीच में बोला तो बुरा अंजाम होगा। जब मां के साथ उसका भाई और भांजा अपनी बहन (भांजी) को उसके ससुराल से वापस लेने गए थे, तब भी आरोपी का रवैया बेहद आक्रामक था।

देवेंद्र ने कहा कि सुबह उनका भाई वीरेंद्र स्कूल से लौटते वक्त गुरुद्वारे के सामने मत्था टेकने के लिए रुका था। उसी समय दो लोग मोटरसाइकिल से आए और सीधा उसके सिर पर गोली चला दी। गोली सिर के आर-पार हो गई।

देवेंद्र ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी धमकियां दे चुका था। उसने एक बार उनके घर के बाहर हवाई फायर भी किए थे, लेकिन पुलिस ने सिर्फ मामूली मामला दर्ज कर उसे छोड़ दिया। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने तभी सख्त कार्रवाई कर दी होती, तो आज मेरा भाई जिंदा होता। उन्होंने पैसे लेकर मामले को दबा दिया। उन्होंने सरकार से ऐसे गैंगस्टरों और हथियार लेकर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, घटना के बाद दबुर्जी और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story