एसआईआर पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले-चुनाव आयोग साबित करे, वह भाजपा के इशारे पर नहीं कर रहा काम

एसआईआर पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले-चुनाव आयोग साबित करे, वह भाजपा के इशारे पर नहीं कर रहा काम
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एक बार फिर केंद्र और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस मतदान सूची की पवित्रता की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में चुनाव आयोग की भूमिका लोकतांत्रिक संस्थाओं पर जनता के भरोसे को और कमजोर कर रही है।

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एक बार फिर केंद्र और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस मतदान सूची की पवित्रता की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में चुनाव आयोग की भूमिका लोकतांत्रिक संस्थाओं पर जनता के भरोसे को और कमजोर कर रही है।

खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमने उन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस विधायक दल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवों के साथ एक व्यापक रणनीति समीक्षा की, जहां एसआईआर प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी मतदाता सूचियों की अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे समय में जब लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास पहले से ही कमजोर है, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग का आचरण बेहद निराशाजनक रहा है।

उसे तुरंत यह साबित करना होगा कि वह भाजपा के साये में काम नहीं कर रहा है और उसे किसी सत्तारूढ़ दल के प्रति नहीं, बल्कि भारत की जनता के प्रति अपनी संवैधानिक शपथ और निष्ठा का ध्यान है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि भाजपा वोट चोरी के लिए एसआईआर प्रक्रिया को हथियार बनाने की कोशिश कर रही है। अगर चुनाव आयोग इस पर ध्यान नहीं देता है तो यह विफलता केवल प्रशासनिक नहीं है, बल्कि यह चुप्पी की मिलीभगत बन जाती है। इसलिए हमारे कार्यकर्ता, बीएलओ और जिला/शहर/ब्लॉक अध्यक्ष निरंतर सतर्क रहेंगे।

उन्होंने कहा कि हम असली मतदाताओं को हटाने या फर्जी मतदाताओं को शामिल करने की हर कोशिश का पर्दाफाश करेंगे, चाहे वह कितनी भी सूक्ष्म क्यों न हो। कांग्रेस पार्टी संस्थाओं के पक्षपातपूर्ण दुरुपयोग से लोकतांत्रिक सुरक्षा उपायों को कम नहीं होने देगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story