राजनीति: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 'विजय शंखनाद रैली' के साथ भाजपा का चुनावी शंखनाद
कुरुक्षेत्र, 4 अगस्त (आईएएनएस)। प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के सभी 90 विधानसभाओं में 'विजय शंखनाद रैली' का आयोजन करने का निर्णय लिया है। चार जुलाई को धर्मक्षेत्र कहे जाने वाले कुरुक्षेत्र से इसका शुभारंभ हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को घेरा।
कुरुक्षेत्र से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में 'विजय शंखनाद रैली' का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम सैनी ने कहा, भगवान श्री कृष्ण की पवित्र भूमि से चुनावी शंखनाद हो रहा है। गीता की जन्मस्थली के साथ-साथ इस धरती पर गुरु नानक देव समेत सिख गुरुओं की चरण धूलि भी पड़ी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "कर्मयोगी श्री कृष्ण के संदेश को आत्मसात करते हुए हमने हरियाणा में काम किया है और प्रदेश के लोगों की तस्वीर और तकदीर बदला है। हमने प्रदेश में सबसे पहले व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया और प्रदेश के खजाने से निकला पैसा उस पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया, जिसका वो हकदार था। पहले जो नौकरियों में दलाली का काम करते थे, उन बिचौलियों की दुकानदारी को बंद किया। प्रदेश को भय, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, जात-पात और क्षेत्रवाद से मुक्त करके 10 वर्षों में हरियाणा को विकसित बनाने का काम किया।
पूर्व की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "यहां के लोगों ने कई सरकारों का कार्यकाल देखा है। पहले कांग्रेस के कार्यकाल में विकास के नाम पर क्षेत्रवाद पलता था। उन 10 वर्षों में जनता को निराशा, अविश्वास, भ्रष्टाचार और कुंठा का दंश झेलना पड़ता था। इसके बाद जनता ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए भाजपा को जनादेश दिया।
अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा, हमने अग्निवीरों को हरियाणा के नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण और ग्रुप बी और सी के अधिकतम आयु में तीन वर्ष की छूट देने का प्रावधान किया है। इसके अलावा अगर कोई अग्निवीर व्यापार करना चाहता है, तो उसको बिना ब्याज के पांच लाख की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
युवाओं को रोजगार देने को लेकर उन्होंने कहा, "प्रदेश के युवाओं के लिए 40,000 पद भरने का निर्णय लिया गया है। अब तक भाजपा ने 1,41,000 युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के रोजगार देने का काम किया है। क्रीमी लेयर बढ़ाकर छ लाख से बढ़ाकर आठ लाख रुपए कर दिया गया है।"
सोलर पैनल के माध्यम से मुफ्त बिजली के बारे में सीएम सैनी ने कहा कि हमने 'प्रधानमंत्री सूर्य घर' योजना के अंतर्गत ऐसे गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 1,80,000 रुपए से कम है, को सोलर पैनल के जरिए मुफ्त बिजली प्रदान करने का काम किया है। इसके तहत एक लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। इसमें से 60 हजार केंद्र और 40 हजार राज्य सरकार देगी।
सरकार की तरफ से 'हैप्पी कार्ड' बांटा गया है, जिनकी आय प्रतिवर्ष एक लाख रुपए से कम है, वो 1000 किलोमीटर तक मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 14 शहरों को चिन्हित करके 15,250 गरीब परिवारों को 30-30 गज का प्लाट मुहैया कराया गया। पंचायतों के विकास कार्य कराने की सीमा को पहले से बढ़ाकर 21 लाख रुपए कर दी गई। इसके साथ ही हमने हर विधानसभा क्षेत्रों में 10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को कराने का लक्ष्य रखा है।
प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को घेरते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा, कांग्रेस पार्टी नए-नए झूठ बोलकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में रहती है। उन्होंने 'हिसाब मांगों' नाम से एक विशेष अभियान चला रखा है। मैं आपके माध्यम से उन लोगों से कहना चाहता हूं कि, हम हर साल अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता के बीच जाकर उनको बताते हैं।
'विजय शंखनाद' की पहली जनसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ भाजपा हरियाणा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, सह प्रभारी विप्लव देव, गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, कुलदीप बिश्नोई, चौधरी रणजीत चौटाला, किरण चौधरी, बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली सहित कई नेता शामिल हुए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2024 8:48 PM IST