राष्ट्रीय: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 91 आईपीएस अफसरों के तबादले

जयपुर, 19 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान में शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखा गया। प्रदेश में 91 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की गई।
सूची में 2002 बैच के आईपीएस अफसर राजेश मीणा को महानिरीक्षक पुलिस, उदयपुर रेंज से हटाकर जोधपुर रेंज का कमान सौंपा गया है। वहीं, 2003 बैच के हिंगलाजदान को महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर से हटाकर महानिरीक्षक पुलिस, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रवि दत्त गौड़ को कोटा रेंज से पुलिस मुख्यालय, जयपुर भेजा गया है। गौरव श्रीवास्तव (2004) को मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सतर्कता, जयपुर से हटाकर महानिरीक्षक पुलिस, उदयपुर रेंज भेजा गया है।
इनके अलावा, शरत कविराज (2004) को महानिरीक्षक पुलिस, एस.सी.आर.बी., जयपुर से महानिरीक्षक पुलिस, एस.ओ.जी., जयपुर, ओम प्रकाश (2004) महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज से पुलिस आयुक्त, जोधपुर, विकास कुमार (2004) महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज से महानिरीक्षक पुलिस, आतंकवाद निरोधक दस्ता (ए.टी.एस.), जयपुर और राजेन्द्र सिंह (2004) पुलिस आयुक्त, जोधपुर से महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अजय पाल लांबा (2005) महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज से महानिरीक्षक पुलिस, एस.सी.आर.बी., जयपुर, अंशुमन भोमिया (2006) महानिरीक्षक पुलिस, पुलिस मुख्यालय, जयपुर से महानिरीक्षक पुलिस, एस.एस.बी., जयपुर, राहुल प्रकाश (2006) महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर रेंज से महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, हेमन्त कुमार शर्मा (2006) महानिरीक्षक पुलिस, आतंकवाद निरोधक दस्ता (ए.टी.एस.) जयपुर से महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, कैलाश चन्द्र बिश्नोई (2007) उप महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर विकास प्राधिकरण से महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर और रणधीर सिंह (2007) उप महानिरीक्षक पुलिस, सतर्कता, राजस्थान, जयपुर से महानिरीक्षक पुलिस, आर्ड बटालियन, जयपुर में भेजे गए हैं।
वहीं, डॉ. प्रीति चन्द्रा (2008) को उप महानिरीक्षक पुलिस, प्रशिक्षण, जयपुर से उप महानिरीक्षक पुलिस, आर्ड बटालियन-प्रथम, जयपुर, हरेन्द्र कुमार महावर (2008) उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जोधपुर से उप महानिरीक्षक पुलिस, एस. एस.बी., जोधपुर, राहुल कोटोकी (2008) उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो-।।, जयपुर से उप महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर, ओम प्रकाश (2008) उप महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज, अजमेर से उप महानिरीक्षक पुलिस, आर्ड बटालियन, जयपुर और राजेन्द्र प्रसाद गोयल (2008) को उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उदयपुर से उप महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज, कोटा की जिम्मेदारी सौंपी गई। इनके अलावा अन्य आईपीएस अधिकारियों की भी ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 July 2025 10:41 PM IST